



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नए साल में सरकार के मंत्री और आईएएस अधिकारीयों को नया काम सौपा गया है। अब एक जनवरी से सभी मंत्री और अधिकारी उत्तराखंड के विकास और योजनाओं का सच जानने और जन समस्याओं का निपटारा करने के लिए हर महीने विकासखंड वार भ्रमण करेंगे। इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी मंत्रियों, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिवों को पत्र लिखा गया है। पत्र में उन सभी से कहा गया है की वे भ्रमण, योजनाओं की समीक्षा के साथ ही रात्रि प्रवास भी करे ।
मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंत्री-अधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखे गए हैं। पत्र में सीएम द्वारा सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश और हमारा संकल्प भयमुक्त समाज कार्यक्रम का जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाए जाने की सरकार की उनसे अपेक्षा है।प्रदेश सरकार के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के तहत भ्रमण एवं रात्रिप्रवास के दौरान ये कार्य होंगे। ऐसा नियम बनाया गया है की सभी प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव मासिक भ्रमण और प्रवास की रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद विभाग द्वारा इन रिपोर्ट की सूचना मुख्यमंत्री को दी जाएगी और उसी केआधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।