Vande Gujarat News
Breaking News
Science

इंसानों की तरह दो सांपों में भी हुई वर्चस्व की लड़ाई, देखिए यह वायरल वीडियो

नई दिल्ली: जमीन-जायदाद के लिए इंसानों की लड़ाई के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि जानवरों में भी इस तरह की लड़ाइयां होती हैं? दुनिया में ऐसे बहुत से जानवर और पशु-पक्षी हैं, जो अपने क्षेत्र और दोस्तों के लिए एक-दूसरे से लड़-भिड़ जाते हैं. इनमें अपना प्रभाव और प्रमुखता जाहिर करने की प्रबल खूबी पाई जाती है. सिर्फ बड़े जानवर ही छोटों को डराने-धमकाने के लिए ऐसा नहीं करते हैं, बल्कि आपस में एक ही परिवार या नस्ल वाले भी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. कई बार तो ये दूसरों पर अपना इंप्रेशन जमाने के लिए भी ऐसा करते हैं.

वर्चस्व के लिए सांपों की लड़ाई
वन सेवा में अधिकारी सुसांत नंदा सोशल मीडिया पर अपने खास वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. वे जानवरों और पशु-पक्षियों के रोमांचित कर देने वाले वीडियो अपनी टाइमलाइन पर शेयर करते रहते हैं. उनके सभी वीडियो और फोटोज को वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. हाल ही में उन्होंने दो सांपों (rat snake) की लड़ाई का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, किसी घने जंगल में शूट किए गए इस वीडियो में दो रैट स्नेक (rat snake) नजर आ रहे हैं, जो एक-दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं. आमतौर पर लोगों को उनके इस तरह से लड़ने की कोई सॉलिड वजह समझ में नहीं आएगी लेकिन आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा का कैप्शन काफी कुछ कह रहा है. देखिए लड़ाई का वायरल वीडियो (viral video).

संबंधित पोस्ट

Govt hikes excise duty on petrol and diesel by Rs 3 per litre

Admin

हर्षवर्धन बोले, दुनिया में विकसित हो रहीं 250 कोरोना वैक्सीन, 30 सिर्फ भारत की

Vande Gujarat News

इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, दोनों कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव

Admin

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने एक जैसे कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर, दोनों हो गए ट्रोल

Admin

Man tests positive for coronavirus in UP’s Lucknow; 12 Covid-19 cases in state

Admin

મુખ્યમંત્રીશ્રીએ અમદાવાદ સાયન્સસિટી ખાતે નિર્માણાધીન સાયન્સ ગેલેરીની મુલાકાત લીધી

Vande Gujarat News