



नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से क्रिकेटरों के साथ-साथ अन्य फेमस हस्तियां भी सोशल मीडिया पर प्रमुख रूप से सक्रिय हो गई हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि उनके डाई-हार्ड फैन हमेशा उनकी सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखते हैं और अक्सर कमेंट करते हैं। इस बार ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ हुआ है।
दरअसल, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने अपनी-अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि अक्सर सेलेब्रिटी या फिर क्रिकेटर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं। हालांकि, इन दोनों की पोस्ट में जो बात कॉमन है, वो ये है कि सारा और शुभमन की तस्वीरों का कैप्शन एक जैसा है। सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने अपनी-अपनी तस्वीरों के कैप्शन में दो आंखों के साथ लिखा है, ‘I spy’