Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsDefenseNationalWorld News

चीन के साथ आज 8वें दौर की बातचीत, Lt General PGK Menon करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले 6 महीने से तनातनी का माहौल है. दोनों तरफ से बड़ी तादाद में सेना की तैनाती लगातार बनी हुई है. सेना के कोर कमांडरों की सात दौर की बातचीत में इन इलाकों को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है.

पूर्वी लद्दाख में तनातनी को लेकर आज भारत और चीन के बीच एक बार फिर कोर कमांडर स्तर की बातचीत हो रही है. कोर कमांडर स्तर की ये बैठक चुशूल में होगी. इस बीच भारत ने ये साफ कर दिया है कि संप्रभुता और अखंडता से कोई समझौता मंजूर नहीं होगा. भारतीय टीम की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे.

गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद की वजह से लद्दाख की ऊंची चोटियों पर सेना के जवानों की तैनाती अब भी बनी हुई है. इस तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच संवाद का सिलसिला जारी है. आज चुशूल में कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत हो रही है. बैठक में  सीमा विवाद के समाधान पर चर्चा होनी है.

चीन ने कुछ इलाकों से हथियार और टैंक वापस लेने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि सभी विवादित इलाकों से चीनी सेना की पूरी तरह वापसी चाहता है. भारत ने फिर दोहराया है कि भारत शांति प्रिय देश है लेकिन ये अपनी संप्रभुता और अखंडता के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले 6 महीने से तनातनी का माहौल है. दोनों तरफ से बड़ी तादाद में सेना की तैनाती लगातार बनी हुई है. सेना के कोर कमांडरों की सात दौर की बातचीत में इन इलाकों को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है. आज दोनों देशों के बीच आठवें दौर की बातचीत होगी.

वार्ता में भारतीय प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे, जिन्हें हाल ही में लेह की 14वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया था. सैन्य वार्ता पूर्वी लद्दाख के चुशुल में होगी. दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में अप्रैल-मई महीने से चल रहे सैन्य तनाव को लेकर वार्ता करेंगे. दोनों पक्ष विवाद के समाधान और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर बात करेंगे.

संबंधित पोस्ट

Big Breaking : જામનગર એરબેઝ પર રાફેલ પહોંચ્યા, ચીન અને પાકિસ્તાનમાં રાફેલની ચર્ચા

Vande Gujarat News

CBI के लॉकर में सेंध:तमिलनाडु में CBI की कस्टडी में रखे 400 किलो सोने में से 103 किलो गायब, इसकी कीमत 45 करोड़ रुपए

Vande Gujarat News

SBI में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यह है आवेदन की आखिरी तारीख

Vande Gujarat News

પાટણના જામઠા ગામમાંથી બાઈક પર 12 ફૂટનો વિશાળકાય અજગર દેખાતાં રેસ્ક્યૂ કરી બાલારામના જંગલમાં છોડી મૂકાયો

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વરની સરસ્વતી વિદ્યામંદિરના શિક્ષકે શાળાના છાત્રોના ઓનલાઇન ગ્રૂપમાં અશ્લિલ ફોટો મુકતા હોબાળો – વાલીઓએ શિક્ષકને ઘરે જઇ ફટકાર્યો, શાળાએ બરતરફ કર્યો

Vande Gujarat News

કંટીયાજાળ પાસે NCTની લાઇનમાં 3 દિવસથી ભંગાણ સર્જાતા પર્યાવરણવાદીઓમાં ભારે રોષનો માહોલ

Vande Gujarat News