Vande Gujarat News
Breaking News
BhavnagarBreaking NewsGovtGujaratIndiaNationalSuratTechnology

गुजरातः PM मोदी सी-प्लेन के बाद अब रो-पैक्स फेरी सेवा शुरू करेंगे

रो-पैक्स फेरी सेवा की शुरुआत होने से हजीरा से घोघा सिर्फ 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. यह फेरी दिन में तीन ट्रिप लगाएगी. इससे यात्रियों और गाड़ियों का भी आवागमन हो पाएगा. हजीरा से घोघा के बीच सड़क से जहां 380 किलोमीटर का सफर होता है जबकि समुद्र के रास्ते रो-पैक्स फेरी के जरिए यह सफर महज 80 किमी का हो जाएगा.

Ghogha-Hazira Ro-Ro ferry service to start by December: CM Rupani |  DeshGujarat

देश की पहली सी-प्लेन सर्विस को शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 8 नवंबर को सूरत के हजीरा से भावनगर के घोघा के बीच पहली रो-पैक्स फेरी सेवा शुरू करने जा रहे हैं. पीएम मोदी डिजिटल लॉन्चिंग के जरिए यह शुरुआत करेंगे. गुजरात में रो-पैक्स फेरी की यह दूसरी सेवा होगी.

हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा शुरू होने से पहले आज शुक्रवार को इसका ट्रायल रन होना था, और रो-पैक्स फेरी भावनगर से हजीरा पर पहुंचने वाली थी, लेकिन पहले ही बीच समुद्र में जहाज बंद हो गया. जिसकी वजह से 11 बजे हजीरा पर जहाज का ट्रायल रन होना था, लेकिन जहाज देर शाम तक पहुंचा.

Commercial operations of Ro-Ro to start on Saturday | Surat News - Times of  India

रो-पैक्स फेरी सेवा की शुरुआत होने से हजीरा से घोघा सिर्फ 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. यह फेरी दिन में तीन ट्रिप लगाएगी. इससे यात्रियों और गाड़ियों का भी आवागमन हो पाएगा. हजीरा से घोघा के बीच सड़क से जहां 380 किलोमीटर का सफर होता है जबकि समुद्र के रास्ते रो-पैक्स फेरी के जरिए यह सफर महज 80 किमी का हो जाएगा.

रो-पैक्स फेरी सेवा शुरू होने से व्यापारियों को होगी सहुलियत
Ghogha-Hazira Ro-Ro ferry service to start by December: CM Rupani |  DeshGujarat

इस सेवा की शुरुआत से हर रोज करीब 9 हजार लीटर ईंधन बचेगा और यात्रियों का सफर 10 घंटों की जगह पर महज 4 घंटे में पूरा हो जाएगा.

रो-पैक्स फेरी वेसल में तीन अलग-अलग डेक है जिसके मेन डेक में 30 ट्रक जितनी जगह है तो वहीं बीच वाले डेक में करीब 100 कार और सबसे ऊपरी हिस्से में 500 यात्री सफर कर सकेंगे. फेरी वेसल में 34 क्रू मेंबर्स सवार हो सकते हैं.

Siltation stops Ro-Ro ferry service again

रो-पैक्स फेरी के एक ट्रिप में 500 यात्री बैठ सकेंगे

पैसेंजर डेक में अन्य सुविधाएं यानी चाइनीज नाश्ता भी मौजूद रहेगा. हजीरा से घोघा रोरो फेरी सेवा के कई व्यापारिक लाभ सूरत के व्यापारियों को होगा, जो सौराष्ट्र में अपना व्यापार करने के लिए करीब 400 किमी तक का सफर तय करते हैं.

सूरत के हजीरा से भावनगर के घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा शुरू होने के बाद पीपावाव से सूरत, सूरत से दीव और मुंबई से पीपावाव तक के जल रास्ते जुड़ जाएंगे. केंद्र और राज्य सरकार गुजरात के समुद्र तट को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ने की परियोजना पर भी काम कर रही है.

दिलचस्प बात यह है कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर के घोघा से रो-पैक्स फेरी सेवा की शुरुआत की थी, जो भरुच के दहेज तक थी. हालांकि बाद में इस रो-पैक्स फेरी को इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि घोघा में जहां ये बंदरगाह बना है वहां बड़े हिस्से में मिट्टी आ गई थी, जो जहाज के तैरने के लिए काफी नहीं थी.

Ro Ro Ferry Service Gujarat | Ghogha | Dahej -

संबंधित पोस्ट

વિકેન્ડમાં ફરવા જવાનો પ્લાન હોય તો જાણી લેજો: સૌરાષ્ટ્ર તરફની ચાર ટ્રેનો થઈ રદ્દ 

Vande Gujarat News

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने रद्द किया भारत का दौरा, गणतंत्र दिवस पर थे मुख्य अतिथि

Vande Gujarat News

नियम तोड़कर मिला था प्रमोशन, इन चार अफसरों को योगी सरकार ने बनाया चपरासी-चौकीदार

Vande Gujarat News

पीएम मोदी ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात, कोरोना, ट्रेड जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

Vande Gujarat News

શહેર માં ૧૪ કિ.મી.ની ઝડપે ટાઢો પવન ફૂંકાયો ઠંડીનું વાતાવરણ

Vande Gujarat News

गुजरात: पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक हुए अहमद पटेल, राहुल गांधी रहे मौजूद

Vande Gujarat News