Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsElectionNationalPoliticalWorld News

अमेरिका: भारतीय मूल की कमला हैरिस ने रचा इतिहास, उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली महिला

तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम में कमला हैरिस का पुश्तैनी गांव है. हाल ही में उनकी जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया था. चेन्नई से लगभग 350 किलोमीटर दूर इस गांव में हैरिस के नाना पीवी गोपालन रहते थे. पीवी गोपालन का परिवार अब चेन्नई में रहता है.

कमला हैरिस संभालेंगी उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने शानदार जीत दर्ज की है. डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. बाइडेन को 273 वोट मिले. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए. यह जीत निर्णायक राज्य पेनसिल्वेनिया में बाइडेन की जीत के बाद तय हुई.

Joe Biden: Kamala Harris ready to step in 'if somebody pushed me off a roof or something' - Washington Times

वहीं, अमेरिका के चुनावी इतिहास में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. बतौर महिला, अश्वेत और साउथ एशियन होते हुए कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने जा रही हैं. ये अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में पहली बार होगा. जो बाइडेन ने अगस्त में कमला का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुझाया था. कैलिफोर्निया की अमेरिकी सीनेटर ने सैन फ्रांसिस्को की पहली महिला जिला अटॉर्नी के रूप में काम किया और कैलिफोर्निया की पहली महिला थीं, जिन्हें अटॉर्नी जनरल चुना गया था. कमला हैरिस मुखर वक्ता के तौर पर जानी जाती हैं.

Jo Biden's Kamala Harris Choice Is Consequential Beyond 2020 - IDN-InDepthNews | Analysis That Matters

तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम से कमला हैरिस का ताल्लुक है. हाल ही में यहां उनकी जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया था. चेन्नई से लगभग 350 किलोमीटर दूर इस गांव में हैरिस के नाना पीवी गोपालन रहते थे. पीवी गोपालन का परिवार अब चेन्नई में रहता है.

Kamala Harris named as Joe Biden's historic running mate - Q City Metro

जम्मू-कश्मीर और CAA-NRC पर मुखर रही हैं

कमला हैरिस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लंबे वक्त तक लॉकडाउन और नेताओं को नजरबंद रखने का विरोध किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हम उनके साथ खड़े हैं, मानवाधिकार के नियमों का उल्लंघन पूरी तरह गलत है. कमला हैरिस CAA-NRC के विरोध में भी आवाज उठा चुकी हैं. जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी यात्रा पर थे, तो उन्होंने उस अमेरिकी सीनेटर से मिलने से मना कर दिया था जिन्होंने CAA-NRC का विरोध किया था. इसपर कमला हैरिस ने भारत के विदेश मंत्री की कड़ी आलोचना की थी.

Kamala Harris quizzed judicial nominees over Christian adoption and faith values

90 मिनट तक बहस चली थी

प्रेसिडेंशियल डिबेट में मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच करीब 90 मिनट तक बहस चली थी. कमला हैरिस की ओर से ट्रंप प्रशासन को कोरोना संकट का सामना करने में पूरी तरह से फेल बताया गया था. कमला हैरिस की ओर से आरोप लगाया गया कि ट्रंप प्रशासन को जनवरी में ही कोरोना संकट के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने देश को नहीं बताया. जिसका खामियाजा दो लाख से अधिक लोगों को अपनी जान गंवा कर देना पड़ा. जवाब में माइक पेंस की ओर से कहा गया कि ट्रंप ने सबसे पहले चीन की फ्लाइट पर रोक लगाई और उसके बाद देश में कोरोना से लड़ने की तैयारियों पर जोर दिया.

Will the Real Kamala Harris Please Stand Up? - WSJ

भतीजी ने कर दिया था विवादित ट्वीट

हाल ही में कमला हैरिस की भतीजी ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने माफी की मांग की थी. कमला हैरिस की भतीजी ने उन्हें देवी दुर्गा के रूप में दिखाने वाली एक तस्वीर ट्वीट की थी. भतीजी मीणा हैरिस ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया था. 35 साल की मीणा हैरिस पेशे से वकील हैं और फिनोमेनल वुमेन ऐक्शन कैंपेन की फाउंडर भी हैं. कमला हैरिस के समर्थन में वो लगातार ट्वीट करती रही हैं.

संबंधित पोस्ट

દહેજની ઓમ ઓર્ગેનિક કંપનીમાં મધરાતે પ્રચંડ ધડાકા સાથે આગ, કંપનીમાં હાજર તમામ 6 કામદારોના મોત

Vande Gujarat News

અખંડ ભારત રાષ્ટ્રવાદી સેવા દળ દ્વારા “ગુજરાત સેવા રત્ન એવોર્ડ ર૦રર”  નુ આયોજન કરવામાં આવ્યું.

Vande Gujarat News

દિલ્હી દારૂ કૌભાંડમાં કેજરીવાલના પીએને EDએ મોકલ્યા સમન્સ, કરશે પૂછપરછ

Admin

नेपाल में राजनीतिक तूफान, विरोध के बावजूद PM ओली की सिफारिश पर संसद भंग, अप्रैल में चुनाव

Vande Gujarat News

ભરૂચમાં વાતાવરણમાં પલટો શિયાળામાં કમોસમી વરસાદ

Vande Gujarat News

દેવાયત ખવડનો જામીન માટે વધુ પ્રયાસ, શિવરાત્રિમાં સ્ટેજ પ્રોગ્રામ હોવાથી વચગાળાના માંગ્યા જામીન

Admin