Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsCrimeNationalWorld News

काबुल: मह‍िला ने नौकरी की तो चाकू से अंधा कर मारी गोली, ताल‍िबान पर शक

काबुल: चाकू से अंधा कर महि‍ला पुलिस अफसर को मारी गोली, तालिबान पर शक.

33 साल की एक महिला को पुलिस स्‍टेशन मेंं जॉब करने के जुर्म में न सिर्फ आंखों को चाकू से गोदकर न सिर्फ अंधा किया गया बल्‍क‍ि गोली भी मार दी गई. आसपास के लोगों की मदद से उन्‍हें हॉस्‍प‍िटल पहुंचाया गया जहां उनकी जान बच सकी. इस हैवानियत का जिम्‍मेदार अफगानिस्‍तान के तालि‍बानी संगठन को माना जा रहा है लेकिन वह इससे इनकार कर रहा है.

काबुल: चाकू से अंधा कर महि‍ला पुलिस अफसर को मारी गोली, तालिबान पर शक.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, तालि‍बानी आतंक की शिकार महिला खटेरा गजनी प्रांत की एक पुलिस स्टेशन में नौकरी करती थी. एक वह तीन महीने पहले ही गजनी पुलिस की अपराध शाखा में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई थी.

काबुल: चाकू से अंधा कर महि‍ला पुलिस अफसर को मारी गोली, तालिबान पर शक.

हमले के बाद महिला पुलि‍स अफसर ने बताया कि मुझे पुलिस अफसर के रूप में काम करते हुए अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए थे लेकिन इतने कम समय में ही मुझ पर ऐसा हमला हुआ.

काबुल: चाकू से अंधा कर महि‍ला पुलिस अफसर को मारी गोली, तालिबान पर शक.

लेडी पुलिस अफसर ने आरोप लगाया कि उसके पिता इस नौकरी के खिलाफ थे. उसने कहा कि कई बार जब मैं ड्यूटी पर जाती थी तो मेरे पिता पीछे-पीछे आते थे. उन्होंने पास के इलाके में तालिबान से संपर्क कर मुझे नौकरी पर जाने से रोकने को कहा था. पिता ने तालिबान को अपनी बेटी के पुलिस की नौकरी वाले आईडी कार्ड की फोटोकॉपी भी सौंपी थी.

काबुल: चाकू से अंधा कर महि‍ला पुलिस अफसर को मारी गोली, तालिबान पर शक.

गजनी पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ था. वहीं खटेरा के पिता को भी साजिश रचने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. तालिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है.तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस मामले के बारे में जानते थे लेकिन यह एक पारिवारिक मामला था, वे इस हमले में शामिल नहीं थे.

संबंधित पोस्ट

ભારત બંધને નેત્રંગમાં 95 % સફળતા તો વાલિયામાં 90 % નિષ્ફળતા મળી હતી.

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વરના યુવાનો દ્વારા ભારતવર્ષના મહાનુભાવોની પ્રતિમાઓને સ્નાન કરાવી સાફ-સફાઈ કરાઈ

Vande Gujarat News

મુખ્યમંત્રીશ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલની પ્રેરક ઉપસ્થિતિમાં અમદાવાદના ઘાટલોડિયા વિસ્તારમાં યોજાઇ તિરંગા યાત્રા

Vande Gujarat News

સૌથી વધુ વરસાદ પ્રભાવિત નવસારી સહિત રાજ્યમાં યુદ્ધના ધોરણે સર્વે કરીને સહાય-કેશડોલ્સ ચૂકવાશે

Vande Gujarat News

ભરૂચ ભોલાવ પંચાયતની અનોખી પહેલ, ગ્રામજનો બાકીનો વેરો ભરે, રસીદ બતાવી ડસ્ટબીન લઇ જાય

Vande Gujarat News

નેત્રંગ તાલુકાના ગ્રામ્ય વિસ્તારમાં કોરોના સંક્રમણના કેસો વધતા આરોગ્ય વિભાગ સતર્ક, ચાર દર્દીઓને કોરોના પોઝિટીવ, તમામને હોમ ક્વોરોનટાઇન કરાયા

Vande Gujarat News