Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsDharmIndiaNationalWorld News

अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव, 5 लाख 51 हजार दीयों से जगमगाएगी भगवान राम की नगरी

दिवाली से एक दिन पहले भव्‍य दीपोत्‍सव के लिए सजी अयोध्‍या, जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीये

अयोध्या में शुक्रवार को भव्य एवं दिव्य दीपोत्सव मनाया जाना है. आज अयोध्‍या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे. अपने ही विश्व रिकॉर्ड को अयोध्या फिर से तोड़ेगा. अद्भुत सरयू आरती का आयोजन होगा. अयोध्या की जनता इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है. इसमें शामिल होने के लिए देश भर के लोग आए हैं. भव्‍य दीपोत्‍सव की तैयारी में अयोध्‍या नगरी दुल्‍‍‍‍हन की तरह सजाई गई है. (कुमार अभ‍िषेक और श‍िवेंद्र श्रीवास्तव की र‍िपोर्ट) 

दिवाली से एक दिन पहले भव्‍य दीपोत्‍सव के लिए सजी अयोध्‍या, जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीये

कोरोना संकटकाल को देखते हुए सरकार ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों से सीमित संख्या में पहुंचने की अपील की थी लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को रोकना मुश्किल दिख रहा है.

दिवाली से एक दिन पहले भव्‍य दीपोत्‍सव के लिए सजी अयोध्‍या, जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीये

शुक्रवार सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से भगवान राम के जीवन पर आधारित ग्यारह रथों को एक साथ निकाला जाएगा. इन रथों पर भगवान राम के जीवन पर आधारित अलग-अलग तरह की प्रदर्शनी लगाई गई हैं. प्रदर्शनी साकेत महाविद्यालय से नया घाट राम की पैड़ी तक जाएगी.

दिवाली से एक दिन पहले भव्‍य दीपोत्‍सव के लिए सजी अयोध्‍या, जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीये

दोपहर में 3 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे. 3 बजकर 10 मिनट पर वह राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे और राम लला के दर्शन कर दीप प्रज्वलित करेंगे. जन्मभूमि स्थल पर भी 11 हजार दिये जलेंगे. उसके बाद सीएम व राज्यपाल राम कथा पार्क में पहुंचेंगे.

दिवाली से एक दिन पहले भव्‍य दीपोत्‍सव के लिए सजी अयोध्‍या, जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीये

शाम 4 बजे राम, सीता और लक्ष्मण; हनुमान को हेलिकॉप्टर से राम कथा पार्क में उतारा जाएगा जहां पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री उनका स्वागत और माल्यार्पण करेंगे.

दिवाली से एक दिन पहले भव्‍य दीपोत्‍सव के लिए सजी अयोध्‍या, जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीये

फिर 5 बजे राम कथा पार्क में स्थित मंच पर सीएम और राज्यपाल भगवान राम व सीता और लक्ष्मण हनुमान को लाएंगे जहां पर भरत मिलाप और राजगद्दी का कार्यक्रम होगा और आरती उतारी जाएगी. उसके बाद 5:30 बजे सीएम योगी का संबोधन भी होगा.

Ayodhya Ram Mandir Temple: Design, construction cost, height, area,  completion time - Oneindia News

फिर राम कथा पार्क से 6 बजे सीएम योगी सरयू घाट पर पहुंचेंगे जहां पर सरयू आरती में शामिल होंगे और फिर 6:15 बजे दीपोत्सव का शुभारंभ होगा. उसके बाद सीएम व राज्यपाल वापस राम कथा पार्क में आएंगे और कार्यक्रम को देखेंगे और रात्रि विश्राम अयोध्या में ही करेंगे.

संबंधित पोस्ट

મહિલા પતંજલિ યોગ સમિતિ, ભરૂચ અને ગુજરાત સ્ટેટ યોગ બોર્ડ દ્વારા લિંક રોડ ખાતે સંકટ મોચન હનુમાનજી મંદિરના પ્રાંગણમાં નિઃશુલ્ક યોગ કક્ષાનું આયોજન કરાયું

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વર પબ્લિક સ્કૂલને રાષ્ટ્રીય કક્ષાના એજ્યુકેશન મેગેઝિન દ્વારા ત્રીજો ક્રમાંક અપાયો

Vande Gujarat News

દિવાળીના તહેવારોમાં કોઈ પણ ઇમર્જન્સી ને પહોંચી વળવા ભરૂચ 108 એમ્બુઅલન્સ ની ટીમ સજ્જ

Vande Gujarat News

ઓસ્ટ્રેલિયા: 5 દિવસમાં હિંદુ મંદિર પર બીજી વખત હુમલો, ખાલિસ્તાન સમર્થકોએ કરી તોડફોડ!

Admin

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव बोले- हिन्दू ही नहीं, मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोगों से लेंगे दान, VHP का अभियान तेज

Vande Gujarat News

PM मोदी आज ‘नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल’ का करेंगे लोकार्पण

Vande Gujarat News