Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsDharmGovtHealthIndiaLifestyleNationalOther

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. सभी को दिवाली की बधाई! यह त्यौहार को और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्नता दें. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं (फोटो-PTI)पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं (फोटो-PTI)

कोरोना संकट के बीच आज दिवाली का त्योहार है. देशभर में इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं. देशभर के बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. सभी को दिवाली की बधाई! यह त्योहार को और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्नता दें. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही नागरिकों से समाज के गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए आशा और समृद्धि की किरण बनने का संकल्प लेने को कहा. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला यह त्योहार देश में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर हमें गरीबों, वंचितों और जरूरतमंद लोगों की समृद्धि के लिए उम्मीदों का एक दीपक बनने का संकल्प लेना चाहिए.

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि दिवाली स्वच्छता का भी त्योहार है, इसलिए हमें प्रदूषण मुक्त वातावरण में स्वच्छ दिवाली मनाकर प्रकृति के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए. उन्होंने कामना की कि दिवाली का त्योहार देश के हर घर में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए.

संबंधित पोस्ट

कंबोडिया प्रधानमंत्री हन सेन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत से मांगी मदद

Vande Gujarat News

दिल्ली: पीएम मोदी कल जारी करेंगे 75 रुपये का स्मारक सिक्का, NCC की रैली को भी संबोधित करेंगे

Admin

ભરુચમાં જીલ્લા ન્યાયાલય ખાતે તથા તાબાની તાલુકા કોર્ટોમાં રાષ્ટ્રીય લોક અદાલત યોજાયેલ

Vande Gujarat News

महाराष्ट्र उपचुनाव: कस्बा, चिंचवाड़ सीटों पर वोटिंग जारी, शिंदे सेना-बीजेपी, एमवीए जीत के लिए प्रयास

Admin

Healthy Dish: દુધી ખાવાથી એસિડિટી ઘટે છે, લંચમાં ખાઓ આ સ્વાદિષ્ટ વાનગી

Admin

नेपाली प्रधानमंत्री ओली के रुख से चीन की बेचैनी क्यों बढ़ गई है?

Vande Gujarat News