Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsDharmIndiaLifestyleNationalNatureSocialWorld News

ट्रंप, बाइडेन समेत दुनियाभर के नेताओं ने दी दिवाली की बधाई, पढ़ें क्या कहा… डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्विटर पर एक फोटो साझा की है जिसमें वह भारतीयों के साथ दिवाली मनाते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीप जलाते हुए टि्वटर पर फोटो साझा की है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और विदेश विभाग ने भी दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी है.

दिवाली के मौके पर दुनियाभर के अलग-अलग देशों के प्रमुखों ने बधाई दी है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, विदेश मंत्री माइक पोंपियो,  निवार्चित उपराष्‍ट्रपति कमल हैरिस और ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन ने भी दिवाली के मौके पर बधाई संदेश दिया है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्विटर पर एक फोटो साझा की है जिसमें वह भारतीयों के साथ दिवाली मनाते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीप जलाते हुए टि्वटर पर फोटो साझा की है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और विदेश विभाग ने भी दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी है.

अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ट्वीट कर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है, ”करोड़ों हिंदुओं, जैन, सिखों, और बौद्धों को मैं और मेरी पत्नी डॉ जिल बाइडेन की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं. आने वाला साल आपके लिए उम्मीद और समृद्धि लाए. साल मुबारक.”

कमला हैरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है,” हैप्पी दिवाली और साल मुबारक, दुनियाभर में दिवाली मना रहे लोगों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ्य और खुशहाल साल की कामना करती हूं.” ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी दिवाली की बधाई देते हुए कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे विभिन्न संप्रदाय के लोगों की तारीफ की है.

संबंधित पोस्ट

જિલ્લા સૈનિક કલ્યાણ અને પુનર્વસવાટ કચેરી,સુરત દ્વારા સૈનિક સંમેલન ભરૂચના પંડિત ઓમકારનાથ ઠાકુર કલાભવન ખાતે યોજાયું, પૂર્વ સૈનિકો તથા શહાદત પામેલા સૈનિકોના પરિવારજનોનું અભિવાદન કરાયું

Vande Gujarat News

અરબ સાગરમાં આંતરરાષ્ટ્રીય મરીન બાઉન્ડરીલાઇન પાસે પાકિસ્તાની મરીન સિક્યોરિટી દ્વારા સમુદ્રી કવાયત, ભારતીય એજન્સીઓ સતર્ક

Vande Gujarat News

आज मनाया जायेगा 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनेंगे मुख्य अतिथि

Vande Gujarat News

અકસ્માતોની ફરિયાદો બાદ SOUને જોડતા માર્ગ પર સ્પીડ બ્રેકર મૂકાયા

Vande Gujarat News

જંબુસર તાલુકા અને શહેર તેમજ આમોદ તાલુકા અને શહેરની મિટિંગ યોજાઈ

Vande Gujarat News

इलाव में दो झींगा तालाब तोड़ने के बाद मंदरोई पहुुंची अधिकारियों की टीम, डिप्टी सरपंच के दो अवैध तालाब

Vande Gujarat News