



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात वासियों को गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नए साल में आप सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. बता दें कि हर साल दिवाली के दूसरे दिन गुजराती नववर्ष मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजराती नववर्ष के मौके पर गुजरातवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजराती भाषा में लिखा कि सभी गुजराती भाइयों और बहनों को नया साल मुबारक. नए साल में आप सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की मेरी हार्दिक शुभकामनाएं … आइए, एक साथ आने और नवभारत नवनिर्माण का संकल्प लें.
ठीक इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
दिपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है गुजराती नववर्ष
बता दें कि गुजराती नववर्ष की शुरुआत हर साल दीपावली के दो दिन बाद होती है. गुजराती कैलेंडर के मुताबिक, ये महीने का पहला दिन है. इसे वर्ष प्रतिपदा, पाडवा या फिर बेस्तु वर्ष भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने ब्रज में हुई तेज बारिश को रोकने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था, गोवर्धन की पूजा के साथ ही नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा आज से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी को नव वर्ष अच्छा स्वास्थ्य दें … साल मुबारक