Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsDefenseGovtIndiaNationalWorld News

सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान की झूठी सफाई पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- दुनिया जानती है पाक के पैंतरे

सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर झूठे आरोप लगाए थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर किए गए सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर सीजफायर उल्लंघन के आरोप के साक्ष्य का कोई वजूद नहीं है. ये साक्ष्य झूठे और बनावटी हैं.

पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन और फिर उसपर झूठी सफाई को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क को लताड़ लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस भ्रामक है और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने की नीति का हिस्सा है.

सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर झूठे आरोप लगाए थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर किए गए सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर सीजफायर उल्लंघन के आरोप के साक्ष्य का कोई वजूद नहीं है. ये साक्ष्य झूठे और बनावटी हैं. पाकिस्तान के इस पैंतरे से दुनिया वाकिफ है और पाक सरजमीं का इस्तेमाल आतंक के पालन पोषण के लिए होता है यह बात पाकिस्तानी सरकार खुद मान चुकी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक आतंक का चेहरा रहे ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही पाया गया था. इमरान खान संसद में उसे शहीद बता चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान में 40 हजार आतंकी होने की बात खुद स्वीकार की है. पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री ने गर्व के साथ इस बात को कबूल किया था कि जिस पुलवामा आतंकी हमले भारत के 40 जवान शहीद हुए थे उसमें पाकिस्तान का हाथ था.

सीजफायर उल्लंघन को लेकर 2003 में हुए समझौते को मानने की बजाए पाकिस्तानी सेना आतंकियों के घुसपैठ के लिए लगातार सीमा पर गोलाबारी करती रहती है. आतंकियों को हथियार मुहैया कराना और एलओसी के आसपास के इलाके में आंतकी गतिविधियों का संचालन बिना पाकिस्तानी सेना के समर्थन के संभव नहीं है और पाकिस्तान लगातार ऐसा करता आया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान की आंतरिक राजनीतिक चुनौतियों और आर्थिक विफलता के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए की गई थी. पाकिस्तान इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीमा पार से आतंक के प्रयोजन और एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ को वाजिब ठहराने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान से सीमा पार से प्रायोजित आतंक को बंद करने के लिए कहा है. पाकिस्तानी नेताओं ने इस बात को कभी नहीं छिपाया कि उनका देश आतंक की फैक्ट्री बन गया है. पाकिस्कतान को यह बंद करना चाहिए. कोरे आरोप और गलत तथ्य रखने से यह समस्या हल नहीं होगी. पाकिस्तान के आतंकी फंडिंग से भारत ही नहीं बल्कि उसके कई और पड़ोसी देश भी परेशान हैं. हमें भरोसा है कि विश्व के अन्य देश भी इसपर सहमत हैं.

संबंधित पोस्ट

નેત્રંગ-ઝંખવાવ રોડ ઉપર ટ્રક-સ્વીફટ ગાડી સામસામે અથડાતા ગમખ્વાર અકસ્માત : આરોગ્ય કર્મીનો આબાત બચાવ, કલાકો સુધી ટ્રાફિક જામ

Vande Gujarat News

ત્રાલસા અસ્મિતા વિકાસ કેન્દ્રના દિવ્યાંગ બાળકો એ બનાવેલા કોડિયા, અગરબત્તી તેમજ દિવાળીમાં ડેકોરેશનની આઈટમો નું એક્ઝિબિશન Epoxy ડિવિઝનમાં ગ્રાસીમ કંપની ખાતે યોજાયું

Vande Gujarat News

વૈજ્ઞાનિકોએ ખેડૂતો સાથે ગોષ્ઠી કરી ઓર્ગેનિક ખાતરના વિવિધ ફાયદાઓની માહિતી મેળવી

Vande Gujarat News

મૂંઝવણ : દિવાળી બાદ સ્કૂલો શરૂ કરવા તૈયારી પણ વિદ્યાર્થીઓની સલામતી અંગે ચિંતા

Vande Gujarat News

હું કિસાન પરિવારમાંથી આવુ છું… કૃષિ મંત્રી તોમરે દેશના કિસાનોને લખ્યો 8 પેજનો પત્ર

Vande Gujarat News

ઝઘડિયામાંથી રોયલ્ટી ચોરી કરી ખનિજ વહન કરતી 6 ટ્રકો ઝડપાઈ

Vande Gujarat News