



यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ, जहां अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में ना सिर्फ नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हुए पुण्यतिथि मनाई, बल्कि आरती भी हुई और नाथूराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को एक बार फिर से शहीद दिवस के रूप में मनाया है. यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ, जहां अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में ना सिर्फ नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हुए पुण्यतिथि मनाई, बल्कि आरती भी हुई और नाथूराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
इस दौरान नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया और इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने इस दौरान कहा कि भारत के खंडन को रोकने के लिए नाथूराम गोडसे ने हत्या की थी.
हिंदू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि इतिहास में सबसे अधिक अगर किसी के चरित्र के साथ अन्याय किया गया है तो वो नाथूराम गोडसे है.
यह पहली बार नहीं है जब नाथूराम गोडसे का इस तरीके से महिमामंडन किया गया हो. पिछले साल कमलनाथ सरकार के समय जब इसी तरह नाथूराम गोडसे का महिमामंडन हुआ था तो खुद कमलनाथ ने इस पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बकायदा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.