Vande Gujarat News
Breaking News
AccidentBJPBreaking NewsIndiaNationalOther

प्रयागराज: पटाखा चलाते वक्त झुलसी BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती, मौत

प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर मौत हो गई है. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया की मौत पटाखे से झुलसकर हो गई. किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर मौत हो गई है. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया की मौत पटाखे से झुलसकर हो गई. किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं. दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में था.

जानकारी के अनुसार दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी. आशंका है कि उसी समय किसी के द्वारा छोड़े पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई. 6 साल की मासूम किया ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखा था.

रिपोर्ट के मुताबिक कपड़ों में आग लगा देखकर किया शोर मचाने लगी, लेकिन घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं.  इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया और न हीं कोई उसे देखने गया. काफी देर बाद जब कोई छत पर गया तो बच्ची को काफी झुलसी हुई हालत में पाया. बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक वो काफी झुलस चुकी थी.

संबंधित पोस्ट

दिल्ली दरबार में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अहम बैठक

Admin

આજથી આ રાજ્યોમાં કોલ્ડવેવ, દિવસ દરમિયાન પણ રહેશે ધુમ્મસ, હવામાન વિભાગનું એલર્ટ

Vande Gujarat News

ધોધમાર વરસતા વરસાદથી હવે BTET ના જવાનો ને મળશે રક્ષણ, ભરૂચ રોટરી ક્લબ દ્વારા જવાનોને રેઇનકોટ વિતરણ કરાયું, એસ.પી. ડૉ.લીના પાટીલે એ જવાનોની કામગીરી બિરદાવી કર્યા પ્રોત્સાહિત..

Vande Gujarat News

IGNOU ने असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई

Vande Gujarat News

Chanakya Niti In Hindi: दुश्मन पर ऐसे आसानी से पाएं जीत, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

Vande Gujarat News

શાંતિપૂર્વક આંદોલન દરેકનો અધિકાર, ભારતના ખેડૂતોને અમારૂં સમર્થન : કેનેડા

Vande Gujarat News