Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsCrimeDefenseGovtIndiaNational

ट्रक से आ रहे आतंकियों से नगरोटा में मुठभेड़, सेना ने 4 को मार गिराया, हाइवे बंदट्रक से आ रहे आतंकियों से नगरोटा में मुठभेड़, सेना ने 4 को मार गिराया, हाइवे बंद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. खुफिया जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई और हर वाहन की जांच शुरू की गई.

Image

इस दौरान सुरक्षा बलों ने बान टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था. वाहनों की जांच के दौरान, आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की.

Image

फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे. इसके बाद सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें 4 आतंकवादी मारे गए हैं. एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है.

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. खुफिया जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई और  हर नाके पर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने बान टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था.

वाहनों की जांच के दौरान, आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर सुबह 5 बजे फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे. फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें 4 आतंकवादी मारे गए हैं. एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है.

माना जा रहा है कि 3-4 आतंकवादी ट्रक के जरिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया.

सुरक्षा बलों ने बताया कि गाड़ी चेकिंग के दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों को कश्मीर में आतंकियों के ट्रक से जाने की सूचना थी. इसकी जांच करने के लिए हाइवे पर नाका लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की गई थी. जिस ट्रक रोका गया है उश पर जम्मू-कश्मीर का नंबर. अभी एनकाउंटर जारी है. हाइवे बंद हैं. आतंकियों के ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है.

इससे पहले 6 नवंबर 2020 को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मेज पंपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ अगले दिन सुबह तक चली. इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं, एक को सरेंडर करने के पर मजबूर भी किया. इस एनकाउंटर के दौरान दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई.

संबंधित पोस्ट

चीन की बढ़ती दखलंदाजी को रोकने के लिए भारत ने समुद्री निगरानी रडार किए स्थापित

Vande Gujarat News

શ્રીકૃષ્ણ માનવ સેવા સમાજ મંડળ દ્વારા રક્તદાન કેમ્પ યોજાયો

Vande Gujarat News

નવરાત્રિ માં આદ્યશક્તિ જગદંબાની આરાધના બાદ આજે જંબુસર ખાતે આર.એસ.એસ. દ્વારા શસ્ત્રપૂજન કરાયું

Vande Gujarat News

૩૬મો રાષ્ટ્રીય રમતોત્સવ: ગુજરાતના ૬ શહેરોમાં રમાશે ૩૬ રમતો

Vande Gujarat News

ગોદરેજ ઇન્ડસ્ટ્રીઝ લિમિટેડને ફાઇવ એસ માટે પ્રમાણિત કરાઈ…

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વરના યુવાનોએ સાઇકલ લઇ 106 કિમીનું અંતર કાપી સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટીએ પહોંચ્યા – બાઈસિકલ ક્લબ દ્વારા સરદાર પટેલની જન્મ જયંતિ અનોખી રીતે ઉજવણી કરવામા આવી

Vande Gujarat News