Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsIndiaNationalWorld News

पाकिस्तान में आतंकियों पर ज्यूडिशियल स्ट्राइक, एक हफ्ते में कई गिरफ्तारियां

जिन आतंकियों के नाक में नकेल डाली गई है, उनमें जमात-उद-दावा और अन्य स्थानीय आतंकी संगठनों के आतंकी शामिल हैं. दरअसल, बीते अगस्त माह में भी एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद के करीबी और जमात-उद-दावा के तीन गुर्गों को कैद की सजा सुनाई थी.

Hafiz Saeed, 26/11 Mumbai Attack Mastermind, Given 10-Year Jail Term By  Pakistani Court In 2 Terror Cases

पाकिस्तान में जो काम सरकार आज तक नहीं कर सकी वो काम लाहौर की एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने कर दिया है. कोर्ट ने जहां कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के मामलों में 10 साल की सजा सुनाई है. वहीं इससे पहले आतंकी गतिविधियों में शामिल कई लोगों को जेल भी पहुंचा दिया. एक सप्ताह के भीतर कई आतंकियों के खिलाफ वहां ऐसी कार्रवाई की गई है.

जिन आतंकियों के नाक में नकेल डाली गई है, उनमें जमात-उद-दावा और अन्य स्थानीय आतंकी संगठनों के आतंकी शामिल हैं. दरअसल, बीते अगस्त माह में भी एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद के करीबी और जमात-उद-दावा के तीन गुर्गों को कैद की सजा सुनाई थी. जिनमें लाहौर के प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल और शेखपुरा के अब्दुल सलाम भी शामिल थे. उन दोनों को 16-16 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

इसी के साथ अदालत ने हाल ही में जमात-उद-दावा के चार अन्य अहम गुर्गों को जेल पहुंचा दिया. जिनमें हाफिज सईद के करीबी याह्या मुजाहिद और जफर को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि हाफिज के साले अब्दुल रहमान मक्की को 6 माह कैद की सजा सुनाई गई है. आपको बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के 13 लोगों के खिलाफ पंजाब (पाकिस्तान) के अलग-अलग शहरों में 23 मुकदमे दर्ज हैं.

एंटी टेरिरिज्म कोर्ट (ATC) की सख्ती के चलते इस सप्ताह पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों नें हाफिज सईद के संगठनों से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया. अदालत ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर कई आतंकियों को सजा सुनाकर जेल भेज दिया.

इन आतंकी संगठनों से जुड़े मामलों की सुनवाई एटीसी के जज अरशद हुसैन कर रहे थे. उन्होंने ही सुनवाई के बाद आतंकी हाफिज सईद को लेकर भी अपना फैसला सुनाया है. उनकी कोर्ट ने हाफिज पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और साथ ही उसकी संपत्ति जब्त करने का फरमान भी दिया.

संबंधित पोस्ट

મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલે રાજ્યના વરસાદ પ્રભાવિત અને રેડ અલર્ટ જાહેર થયેલા પાંચ જિલ્લાની વરસાદી સ્થિતીનો તાગ સી.એમ. ડેશબોર્ડના માધ્યમથી મેળવ્યો.

Vande Gujarat News

बंगाल: जेपी नड्डा के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़, अमित शाह बोले- ‘बंगाल अत्याचार और अंधकार के युग में’

Vande Gujarat News

દેશ ક્યારેય પુલવામા હુમલાને ભૂલી નહીં શકે, ઘણાએ તેના પર રાજનીતિ કરી : વડા પ્રધાન મોદી

Vande Gujarat News

किसान वार्ता के बीच आज पीएम मोदी प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Vande Gujarat News

ભરૂચમાંમાં “વિકિડા નો વરઘોડો” ફિલ્મનો ભવ્ય પ્રીમિયર શો યોજાયો

Vande Gujarat News

ટ્રેનોમાં મહિલાઓની સુરક્ષાની જવાબદારી RPF ની મહિલા ઓફિસરો ઉપાડશે – અમદાવાદ વિભાગમાં ‘મારી સહેલી’ પ્રોજેક્ટ શરૂ કરાયો

Vande Gujarat News