



सऊदी अरब दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह का वर्तमान अध्यक्ष है। इस बार के सम्मेलन की थीम 21वीं सदी में सभी के लिए अवसरों को पहचान है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के निमंत्रण पर 21 और 22 नवम्बर के बीच आयोजित होने वाले 15वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सऊदी अरब दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह का वर्तमान अध्यक्ष है। इस बार के सम्मेलन की थीम ‘21वीं सदी में सभी के लिए अवसरों को पहचान’ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को आयोजित सप्ताहिक पत्रकार वार्ता में बताया कि यह इस वर्ष में होने वाली जी-20 देशों की दूसरी शिखर वार्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस के बीच हुई टेलीफोन वार्ता के बाद जी20 एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीडर्स सम्मिट का मार्च में आयोजन किया गया था। इसमें दुनिया के देशों के नेताओं ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने और इसके खिलाफ साझा समन्वय प्रतिक्रिया देने के लिए आपसी समझ विकसित करने पर विचार-विमर्श किया था।
उन्होंने बताया कि आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन कोविड-19 महामारी से समावेशी, सशक्त और स्थाई रूप से उभरने के प्रयासों पर केंद्रित होगा। इसमें जी20 नेता महामारी से जुड़ी तैयारियों और नौकरियों को बहाल करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करेंगे। भारत 1 दिसम्बर को इटली के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने के साथ जी-20 देशों के ट्रोइका (तीन सदस्यीय समिति) का हिस्सा बनेगा।