



चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 25 वर्षीय वांग शांगकु ने वर्ष 2011 में 2 एप्पल डिवाइस खरीदने के लिए एक किडनी बेची थी।
नई दिल्ली। चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 25 वर्षीय वांग शांगकु ने वर्ष 2011 में 2 एप्पल डिवाइस खरीदने के लिए एक किडनी बेची थी।
ख़बरों की माने तो, उस वक्त वैंग की उम्र 17 साल थी। इन्हीं दिनों उसने अपनी किडनी को ब्लैक मार्केट में $3273 अमेरिकी डॉलर में बेच दी थी। इस रकम से उन्होंने एक iPhone 4 एवं एक iPad2 खरीदा।
तत्पश्चात उसने केंद्रीय हुनान प्रांत में एक अवैध सर्जरी की। जहां उसकी दाहिनी किडनी निकाली गई। हालांकि ये बात तो 9 साल पहले की है। परन्तु आज उसकी वर्तमान स्थिति बहुत ख़राब है। आज भी वांग किडनी की कमी की वजह से एक डायलिसिस मशीन से जुड़े हुए हैं। संभावना ये है कि वो जिंदगीभर हेतु बेडरेस्ट पर ही रहेंगे।
कुछ माह के पश्चात वांग की दूसरी किडनी में संक्रमण हो गया। साल बीतते गए। उसकी हालत और ख़राब होती गई। रोज उन्हें डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है। बाद में ऑर्गन ट्रेडिंग के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।