



नई दिल्ली। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर बड़ा फैसला करते जल्द ही सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा देने की तैयारी कर ली है।
केंद्र सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जून 2021 के बाद सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(DA) में बढ़ोत्तरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। सरकार जून 2021 में डीए में बढ़ोतरी को लेकर फैसला ले सकती है। सरकार का ये फैसला लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि उन्हें महंगाई बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
दरअसल लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को झटका देते हुए उनकी सैलरी में कटौती की। सरकार ने आर्थिक दवाब को कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी। सरकार के फैसले के बाद से कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है, जबकि डीए में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई। अगर सरकार जून 2021 में महंगाई भत्ते को लेकर फैसला करती है तो बढ़ोतरी के बाद यह 21 फीसदी की दर से दिया जाएगा।
बता दें कि हर साल जनवरी और जुलाई में सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, लेकिन इस साल जनवरी में ही 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई,जिसे कोरोना के कारण रोक दिया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। अब फिर से कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का इंतजार है।