Vande Gujarat News
Breaking News
AhmedabadBreaking NewsBusinessGovtGujaratHealthIndiaNationalScienceTechnologyWorld News

अहमदाबाद: मिशन वैक्सीन पर PM मोदी, Zydus की तारीफ की, बोले-हर मदद को तैयार

जायडस ग्रुप के एमडी डॉ शरविल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैक्सीन डेवलप करने के लिए की जा रही कोशिशों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम को और मजबूती कैसी प्रदान की जा सके और इस दुनिया को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क का दौरा करने के बाद कहा है कि वे कोरोना वैक्सीन बनाने के पीछे लगी टीम के कामों की सराहना करते हैं और भारत सरकार वैक्सीन निर्माण की यात्रा में वैज्ञानिकों के साथ मुस्तैदी के साख खड़ी है.

वहीं जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने पीएम मोदी की इस यात्रा पर ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी वैश्विक कल्याण की कामना कर रहे थे. पंकज आर पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का ये दृढ विश्वास है कि कोविड वैक्सीन में भारत जो कुछ भी कर रहा है उसका लाभ पूरी दुनिया को मिले. पंकज पटेल ने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत के सफर में 25000 जायडस के कर्मचारी और 18000 वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं.

जायडस ग्रुप के एमडी डॉ शरविल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैक्सीन डेवलप करने के लिए की जा रही कोशिशों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम को और मजबूती कैसी प्रदान की जा सके और इस दुनिया को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

बता दें कि अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला के लैब में कोरोना का वैक्सीन ZyCoV-D डेवलप किया जा रहा था. यहां इस वैक्सीन का दूसरे चरण का ट्रायल पूरा किया जा चुका है. इसके आंकड़े अगले महीने आएंगे, इसके बाद तीसरे फेज का ट्रायल शुरू किया जाएगा.

इस लैब फैसिलिटी का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जायडस बायोटेक पार्क का जाया लिया और डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन के विकास की समीक्षा की. पीएम मोदी ने कहा कि वे इस काम के पीछे लगी टीम की सराहना करते हैं. भारत सरकार इस टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है.

संबंधित पोस्ट

एआईएमआईएम के चुनाव प्रचार का आगाज करने 04 फरवरी को आयेंगे असदुद्दीन ओवैसी, ओवैसी अहमदाबाद के साथ-साथ भरूच में भी प्रचार करेंगे

Vande Gujarat News

દિલ્હી સરકારનો મોટો નિર્ણય : જૂની એક્સાઇઝ પોલિસી 6 મહિના સુધી અમલમાં રહેશે

Vande Gujarat News

36મી નેશનલ ગેમ્સ 2022ના લોગોમાં વિશ્વની સૌથી ઊંચી “પ્રતિમા સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી” SOU અને ગુજરાતની શાન ગણાતા “સિંહ”નો ઉલ્લેખ, લોગોનું સીએમ ના હસ્તે કરાયું અનાવરણ

Vande Gujarat News

14 વર્ષ બાદ નડિયાદ નગરપાલિકા શિક્ષણ સમિતિને નવા ચેરમેન તેમજ વાઇસ ચેરમેન મળ્યા નગરપાલિકા સંચાલિત શિક્ષણ સમિતિમાં ચેરમેન તેમજ વા.ચેરમેન બિનહરીફ વરણી

Vande Gujarat News

नीतीश के मंत्रिमंडल से समझिए क्या है बीजेपी का असली बिहार प्लान?

Vande Gujarat News

ઝગડિયા ખાતે આવેલ ગુમાનદેવ મંદિરના મહંત ઉપર હુમલા કેસમાં પોલીસે 9 લોકોની કરી ધરપકડ, 28 ઓક્ટોબરે અકસ્માત સર્જાતા ટોળાએ મહંતને માર માર્યો હતો

Vande Gujarat News