Vande Gujarat News
Breaking News
AhmedabadBreaking NewsBusinessGovtGujaratHealthIndiaNationalScienceTechnologyWorld News

अहमदाबाद: मिशन वैक्सीन पर PM मोदी, Zydus की तारीफ की, बोले-हर मदद को तैयार

जायडस ग्रुप के एमडी डॉ शरविल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैक्सीन डेवलप करने के लिए की जा रही कोशिशों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम को और मजबूती कैसी प्रदान की जा सके और इस दुनिया को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क का दौरा करने के बाद कहा है कि वे कोरोना वैक्सीन बनाने के पीछे लगी टीम के कामों की सराहना करते हैं और भारत सरकार वैक्सीन निर्माण की यात्रा में वैज्ञानिकों के साथ मुस्तैदी के साख खड़ी है.

वहीं जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने पीएम मोदी की इस यात्रा पर ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी वैश्विक कल्याण की कामना कर रहे थे. पंकज आर पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का ये दृढ विश्वास है कि कोविड वैक्सीन में भारत जो कुछ भी कर रहा है उसका लाभ पूरी दुनिया को मिले. पंकज पटेल ने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत के सफर में 25000 जायडस के कर्मचारी और 18000 वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं.

जायडस ग्रुप के एमडी डॉ शरविल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैक्सीन डेवलप करने के लिए की जा रही कोशिशों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम को और मजबूती कैसी प्रदान की जा सके और इस दुनिया को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

बता दें कि अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला के लैब में कोरोना का वैक्सीन ZyCoV-D डेवलप किया जा रहा था. यहां इस वैक्सीन का दूसरे चरण का ट्रायल पूरा किया जा चुका है. इसके आंकड़े अगले महीने आएंगे, इसके बाद तीसरे फेज का ट्रायल शुरू किया जाएगा.

इस लैब फैसिलिटी का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जायडस बायोटेक पार्क का जाया लिया और डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन के विकास की समीक्षा की. पीएम मोदी ने कहा कि वे इस काम के पीछे लगी टीम की सराहना करते हैं. भारत सरकार इस टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है.

संबंधित पोस्ट

શિપબ્રેકિંગ:વર્ષ 2020નું સૌથી મોટુ જહાજ અને તરતી ઓઇલ રિફાઇનરી અલંગ શિપબ્રેકિંગ યાર્ડમાં ભંગાણાર્થે આવી પહોંચી

Vande Gujarat News

અમરેલી માં રોજગાર ખાતા દ્વારા ૨૮ માર્ચના ઈ-ભરતીમેળા નું આયોજન કરાયું

Vande Gujarat News

ભરૂચ ના ચાવજ ગામે આવતીકાલ 22 માર્ચથી શરૂ થતી શ્રીમદ ભાગવત સપ્તાહ જ્ઞાનયજ્ઞની તડામાર તૈયારીઓને હવે આખરી અપાયો

Vande Gujarat News

ઘર ખર્ચની બચતમાંથી લીધેલા સોનાના દાગીનાની લૂંટ થઇ જતા લોકો ચિંતિત : 25 જણે ફોન રણકાવ્યાં

Vande Gujarat News

मिथुन चक्रवर्ती की सेट पर बिगड़ी तबियत, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग रोकी गई

Vande Gujarat News

વર્ષ ૨૦૧૭માં વડાપ્રધાન શ્રી મોદીએ જોયેલું સપનુ સાકાર થવાની દિશામાં, ગિફ્ટ સિટી ખાતે અત્યાધુનિક સુવિધા સાથે ઇન્ટરનેશનલ બુલિયન એક્સચેન્જનું વડાપ્રધાનશ્રીના હસ્તે લોકાર્પણ કરાશ

Vande Gujarat News