Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsDharmGovtIndiaNationalSocial

आज काशी दौरे पर पीएम मोदी, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से देव दीपावली तक ये है 7 घंटे के प्रवास का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. मोदी दोपहर करीब 2 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और करीब 7 घंटे के दौरे में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. मोदी दोपहर करीब 2 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और करीब 7 घंटे के दौरे में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. काशी को कई योजनाओं की सौगात देने के साथ साथ पीएम मोदी, विश्वनाथ मंदिर में देव दीपावली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां वो पहला दीप प्रज्वलित करेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी नाव के जरिए राजघाट से अस्सी घाट तक का सफर भी करेंगे…पीएम के कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर वाराणसी प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. वाराणसी दौरे के मौके पर पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के हंडिया – राजतालाब  की छह-लेन चौड़ीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे.

How India celebrates Varanasi Dev Deepawali festival

इसके अलावा वाराणसी के खजूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद क्रूज से पीएम मोदी सीधे ललिता घाट पहुंचेंगे. वहां से विश्वनाथ मंदिर परिसर जाएंगे. यहां दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विश्वनाथ धाम के निर्माण की प्रगति देखेंगे.

शाम पांच बजे पीएम नरेंद्र मोदी अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर राजघाट जाएंगे, जहां पीएम शाम 5:20 बजे पहली दीया जलाएंगे और इसके साथ ही देव दीपावली शुरू होगी. प्रशासन की अपील है कि काशी की जनता शाम 5:20 बजे के बाद और शाम 6 बजे से पहले दीया जलाएं ताकि शाम 6 बजे तक देव दीपावली का मनोहर नजारा देखने को मिले.

PM Narendra Modi tweets beautiful Dev Deepawali celebration photos from  Varanasi; you can't afford to miss these pics - The Financial Express

इसके बाद राजघाट में भी पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के 5000 कार्यकर्ताओं और वाराणसी के संभ्रांत लोगों को संबोधित करेंगे. फिर शाम 6.30 बजे पीएम मोदी के सामने लेजर शो की प्रस्तुति होगी. पीएम मोदी, रविदास पार्क से सारनाथ जाने से पहले रविदास पार्क में संत रविदास की प्रतिमा को पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे.

आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 55 हजार स्क्वायर मीटर में बन रहे इस कॉरिडोर का भव्य स्वरूप अब दिखने लगा है. काशी विश्वनाथ धाम अब राजस्थान और मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों से सजने भी लगा है. तराशे गए करीब 65 हजार क्यूबिक फीट गुलाबी पत्थरों की पहली खेप पहुंचने के बाद काम अब तेजी से चल रहा है.

संबंधित पोस्ट

રાજ્યના પૂર્વ મુખ્યમંત્રી કેશુભાઈ પટેલનું નિધન : ગુજરાત ભાજપાની આજે તમામ પ્રચારસભાઓ અને જાહેર સભાઓ મૌકૂફ, મુખ્યમંત્રી વિજય રૂપાણીએ શોક ની લાગણી વ્યક્ત કરી શ્રદ્ધાંજલી પાઠવી

Vande Gujarat News

સાવધાન.. ઓમિક્રોનનો ખતરનાક XBB વેરિઅન્ટ ભારતમાં ફલાઇ રહ્યો છે બમણી ગતીથી, INSACOGએ કર્યો ખુલાસો

Vande Gujarat News

ગુજરાત 2021:સુરતમાં 8 મહિનામાં હીરા બુર્સ શરૂ થશે, વડોદરાથી સ્ટેચ્યૂ ઑફ યુનિટી વચ્ચે ટ્રેન દોડશે, અમદાવાદ-રાજકોટ 6 લેન હાઇવે તૈયાર થશે, ચારણકા સોલર પ્લાન્ટની ક્ષમતા 800 મેગાવૉટ થશે

Vande Gujarat News

સુરતનો હરમીત દેસાઇ કોમનવેલ્થમાં ચમક્યો, ટેબલ ટેનિસમાં ભારતને અપાવ્યો ગોલ્ડ

Vande Gujarat News

ભરૂચ : શું ભારતમાં શિક્ષણનું ખાનગીકરણ બંધ થવું જોઈએ ? શિક્ષણનાં ખાનગીકરણ મુદ્દે મૂળનિવાસી સંધ દ્વારા ભરૂચ કલેકટરને આવેદનપત્ર અપાયું

Vande Gujarat News

કેમિકલયુકત પાણીથી ખેતીના ઉભા પાકને નુકશાન થતા ખેડૂતોમાં આક્રોશ

Vande Gujarat News