Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsCongressElectionGovtIndiaNationalPolitical

बंगाल में एक्टिव आतंकी ग्रुप, वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश: दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष का कहना है कि बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव हैं और यहां वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश हो रही है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन बयानबाजी का दौर जारी है. बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है और कहा है कि बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव हैं. दिलीप घोष ने कहा कि राज्य को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है.

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख दिलीप घोष ने बयान दिया है कि जब हमारे नेता दिल्ली से बंगाल आते हैं, तो ममता बनर्जी को डर लगता है. जब बापू गुजरात से आते हैं तो आप उनका सम्मान करते हैं, लेकिन जब पीएम मोदी-अमित शाह उसी स्थान से आते हैं तो उनसे क्यों डरते हैं?

दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है, यहां पर आतंकी संगठन एक्टिव हैं. हम इस स्थिति को बदलना चाहते हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दिलीप घोष की ओर से इस तरह के बयान दिए जा चुके हैं, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बंगाल को दूसरा कश्मीर बताया था. दिलीप घोष लगातार ममता सरकार पर आक्रामक हैं और हमला कर रहे हैं. बीते दिनों बीरभूम जिले के सुरी में दिलीप घोष की रैली में कुछ लोगों ने हमला किया था.

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी से ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और ममता सरकार को घेरा जा रहा है. दिलीप घोष लगातार अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं, तो वहीं केंद्र की ओर से भी मंत्री और बड़े नेता बंगाल जा रहे हैं.

शुक्रवार को ही टीएमसी के बड़े नेता और ममता सरकार में मंत्री रहे शुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में आ सकते हैं. शुवेंदु अधिकारी की टीएमसी के कार्यकर्ताओं में पकड़ मानी जाती है.

संबंधित पोस्ट

भारत से वैक्सीन आयात के लिए ब्राजील ने भेजा विमान

Vande Gujarat News

કન્ટેનરમાં લાગેલી આગ બાદ પાંચ દિવસ સુધી વેસ્ટ પડી રહ્યું

Vande Gujarat News

KBC में गुजरात के भरूच से 14 साल के “अनमोल शास्त्री” ने जीते 25 लाख, देखें कौनसे सवाल का “अनमोल” नहीं दे पाए जवाब

Vande Gujarat News

स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा शख्स, सुनसान इलाके में लगाया ठिकाने, CCTV में खुलासा

Vande Gujarat News

નર્મદાજી ની આરતી બાદ સંમેલન શરૂ કરતા જ, પોલીસે 30 આગેવાનોની અટકાયત કરી, ભાડભૂત પાસે નર્મદા નદીમાં બનનાર વિયર કમ કોઝવેનો માછીમાર સમાજનો વિરોધ

Vande Gujarat News

चीन सीमा के करीब ​स्विट्जरलैंड जैसा टूरिस्ट स्टेशन​ बनाने की तैयारी में भारत

Vande Gujarat News