Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsCongressElectionGovtIndiaNationalPolitical

बंगाल में एक्टिव आतंकी ग्रुप, वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश: दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष का कहना है कि बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव हैं और यहां वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश हो रही है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन बयानबाजी का दौर जारी है. बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है और कहा है कि बंगाल में आतंकी ग्रुप एक्टिव हैं. दिलीप घोष ने कहा कि राज्य को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है.

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख दिलीप घोष ने बयान दिया है कि जब हमारे नेता दिल्ली से बंगाल आते हैं, तो ममता बनर्जी को डर लगता है. जब बापू गुजरात से आते हैं तो आप उनका सम्मान करते हैं, लेकिन जब पीएम मोदी-अमित शाह उसी स्थान से आते हैं तो उनसे क्यों डरते हैं?

दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है, यहां पर आतंकी संगठन एक्टिव हैं. हम इस स्थिति को बदलना चाहते हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दिलीप घोष की ओर से इस तरह के बयान दिए जा चुके हैं, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बंगाल को दूसरा कश्मीर बताया था. दिलीप घोष लगातार ममता सरकार पर आक्रामक हैं और हमला कर रहे हैं. बीते दिनों बीरभूम जिले के सुरी में दिलीप घोष की रैली में कुछ लोगों ने हमला किया था.

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी से ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और ममता सरकार को घेरा जा रहा है. दिलीप घोष लगातार अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहे हैं, तो वहीं केंद्र की ओर से भी मंत्री और बड़े नेता बंगाल जा रहे हैं.

शुक्रवार को ही टीएमसी के बड़े नेता और ममता सरकार में मंत्री रहे शुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में आ सकते हैं. शुवेंदु अधिकारी की टीएमसी के कार्यकर्ताओं में पकड़ मानी जाती है.

संबंधित पोस्ट

ગુજરાત સરકાર શ્રમિકો માટે સુંદર-સ્વચ્છ આવાસ બનાવવા વિચારણાધિન:- નાણાપ્રધાન કનું દેસાઈ

Admin

ગુજરાતના પાટનગર ગાંધીનગર નજીક ONGCની પાઇપલાઇનમાં બ્લાસ્ટ, 3 ને ઇજા

Vande Gujarat News

જંબુસર તાલુકાના જંત્રાણ ગામે પત્તાપાનાનો જુગાર રમતા નવ આરોપીઓ ૫૬૭૬૦ રૂપિયાના મુદ્દામાલ સાથે ઝડપાઈ ગયા અને ત્રણ જુગારીઓ ફરાર

Vande Gujarat News

दांत हो रहे हैं खराब तो अब आपको घर बैठे डॉक्टर्स बताएंगे उपचार, बस करना होगा यह काम

Admin

બોરસદ થી ભરૂચ વાયા જંબુસર થઈ 120 કિમી અંતર કાપી બાઇક પર હેલ્મેટ પહેરી આવતો તસ્કર

Admin

લદ્દાખમાં સૈન્ય ગંભીર સ્થિતિ માટે તૈયાર રહે : જનરલ રાવત – સૈન્યની ત્રણેય પાંખોને સંરક્ષણ સિવાયની કોઈ કામગીરીમાં સમય ન બગાડવા ચીફ ઑફ ડિફેન્સ સ્ટાફની સૂચના, પેંગોંગના કાંઠે હવે દુનિયાના સૌથી ઘાતક ગણાતા મરિન કમાન્ડો (માર્કોસ) તૈનાત થશે

Vande Gujarat News