Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsCongressCrimeIndiaNationalPolitical

किसानों का प्रदर्शन जारी, दिल्ली को कटऑफ करने की धमकी, सुनें ‘आज का दिन’

किसान यूनियन के नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि किसान बुराड़ी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बुराड़ी कभी नहीं जाएंगे. बुराड़ी ओपन पार्क नहीं है. एक ओपन जेल है. साथ ही ये भी कहा कि वो दिल्ली के पांच प्वाइंट को जाम करेंगे.

किसान इस बार किसी भी बिना ठोस क़दम के मानने वाले नहीं हैं. दिल्ली-हरियाणा और सिंघु बॉर्डर उनका जमावड़ा इस भीषण ठंड में भी बना हुआ है. कल किसान यूनियन ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और बुराड़ी जाकर प्रदर्शन करने का जो प्रस्ताव सरकार ने दिया था, उसे ठुकरा दिया. किसान यूनियन के नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि किसान बुराड़ी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बुराड़ी कभी नहीं जाएंगे. बुराड़ी ओपन पार्क नहीं है. एक ओपन जेल है. साथ ही ये भी कहा कि वो दिल्ली के पांच प्वाइंट को जाम करेंगे. किसानों ने एक तरफ सरकार की मांग मानने से मना कर दिया और अब दिल्ली को कटऑफ करने की बात कही है. तो किस ओर जा रहा ये आंदोलन?

हैदराबाद के निकाय चुनावों पर सबकी नज़र है. 1 दिसंबर यानि कल हैदराबाद नगर निगम का चुनाव है और इसके लिए राजनितिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन बीजेपी ने जितनी ताकत इस चुनाव में झोंकी है उसकी चर्चा हर तरफ़ है. भाजपा ने अपने तमाम हैवीवेट दिग्गजों ने चुनाव में उतार दिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, UP सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्रियों की फौज के साथ-साथ खुद गृह मंत्री अमित शाह भी मैदान में दिखे. इसके बाद विपक्षी पार्टियों का कहना है कि लोकल चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी में इतनी बेताबी क्यों हैं और बीजेपी इतनी दमखम से क्यों लड़ रही है?

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा. कप्तान विराट कोहली की सेना को कल के मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है. भारतीय टीम को पहले मैच में भी 66 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया के 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के मैच और सीरीज में प्रदर्शन पर बात होगी. और इसके अलावा देश-दुनिया के अख़बारों से ख़बरों के अलावा आज की हिस्टॉरिकल इम्पोर्टेंस भी जानेंगे ‘आज का दिन’ में अमन गुप्ता के साथ.

संबंधित पोस्ट

पश्चिम बंगाल: अमित शाह ने बनाई गजब की रणनीति, BJP ऐसे दिखाएगी अपनी ताकत

Vande Gujarat News

उत्तराखंडः कोरोना से संक्रमित CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વર-સુરત વચ્ચે મધરાતે ચાલુ ગુડ્ઝ ટ્રેનના વ્હિલમાં આગ ભભૂકતા, ટ્રેન વ્યવહાર દોઢ કલાક સુધી ઠપ

Vande Gujarat News

वैक्सीन के लिए अभी नहीं लॉन्च हुआ कोई ऐप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया- CoWin के झांसे में न आएं

Vande Gujarat News

पीएम बनने के लिए अवसरवादी बने नीतीशबाबू, बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद: अमित शाह

Admin

राजपथ पर दिखेगी एयरोस्पेस की दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत

Vande Gujarat News