



सना खान इन दिनों अपनी शादी के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही है। सना ने हाल ही में गुजरात के अनस सैयद से शादी रचाई है।
नई दिल्ली। एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी शादी के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही है। सना ने हाल ही में गुजरात के अनस सैयद से शादी रचाई है। एक बार फिर सना खान एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनके पति एक दूसरे की नजर उतार रहे हैं। सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सना ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और वहीं अनस ने गोल्डन शेरवानी पहनी है।

सना खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आयतुल कुरसी ‘द थ्रोन’ बुरी नजर से बचाता है सुनिश्चित करें कि घर से निकलने से पहले आप हर नमाज के बाद इसे पढ़ लें। काम के लिए घर से निकलने से पहले हमेशा पति-पत्नी ऐसा करें।” सना खान का कहना है कि ऐसा करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। बीते दिनों भी उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति अनस सैयद संग ड्राइव पर गई थीं।
इससे पहले सना ने व्हाइट आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी। हर हलाल कामों में बरकत है। शादी को 1 हफ्ता भी हो गया।’