Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsDharmGovtIndiaNationalWorld News

लाखों दीयों से जगमगाए मां गंगा के घाट, तस्वीरों में देखें काशी की अलौकिक छटा, राजघाट से PM मोदी ने कहा कि आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है

 देव दीपावली पर लाखों दीयों से जगमगाया बनारस (फोटो आजतक)

देव दीपावली उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल देव दीपावली गंगा नदी के दोनों किनारों पर लाखों दीप जलाकर मनाई जा रही है.

 देव दीपावली पर लाखों दीयों से जगमगाया बनारस (फोटो आजतक)

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किलोमीटर का रास्ता हवाई मार्ग से और 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से तय किया. पीएम मोदी पिछली बार फरवरी में वाराणसी आए थे. लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आए हैं. प्रधानमंत्री का  वाराणसी का यह 23वां दौरा है.

देव दीपावली पर लाखों दीयों से जगमगाया बनारस (फोटो आजतक)

कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी में देव दीपावली का आयोजन सदियों से होता चला आ रहा है. मान्यता है कि इस दिन देवताओं ने शिव की नगरी में दीपावली मनाई थी तब से इसे देव दीपावली कहा जाता है.

काशी आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है (फोटो आजतक)

काशी आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम ने मंदिरों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया.

देव दीपावली पर लाखों दीयों से जगमगाया बनारस (फोटो आजतक)

चेत सिंह घाट पर जहां लेजर शो के जरिए देव दीपावली की अहमियत समझाई गई तो वहीं विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद राजघाट पर  पहला दीया जलाकर देव दीपावली की पारंपरिक शुरुआत की गई.  देव दीपावली पर लाखों दीयों से जगमगाया बनारस (फोटो आजतक)कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस दौरे पर हैं. हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा. स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की (फोटो आजतक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लिया साथ ही दीप दान किया.

पीएम मोदी वाराणसी के राजघाट पर (फोटो आजतक)

राजघाट से PM मोदी ने कहा कि आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है. काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है. कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था. 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज से चेत सिंह घाट (Photo ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर वाराणसी के घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज से चेत सिंह घाट पर आयोजित लेजर शो का आनंद लिया. पीएम इस मौके पर पूरे शिव भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने शिव भक्ति से जुड़ा एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया.

पीएम ने लेजर एंड साउंड शो देखा (फोटो आजतक)

लेजर शो देखने के बाद पीएम मोदी संत रविदास घाट पहुंचे. यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पीएम मोदी भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे. यहां भी पीएम ने लेजर एंड साउंड शो देखा. इस शो को अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है.

पीएम मोदी का काशी दौरा (फोटो आजतक)

इससे पहले राजघाट से पीएम ने काशी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की भक्ति-शक्ति कोई नहीं बदला सकता है. काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की परिकल्पना अब जल्द ही साकार होगी.

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ (फोटो ANI)

पीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को अगस्त 2021 तक पूर्ण कर देश के देदीप्यमान प्रतीक के रूप में जनमानस को समर्पित कर दिया जाएगा. राजघाट से PM मोदी ने कहा कि 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है. माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैं.

संबंधित पोस्ट

નેત્રંગ તાલુકાના અંતરિયાળ ગામડાઓમાં નેટવર્કના ધાંધિયા બાબતે આદિવાસી સમાજદ્વારા મામલતદારને આવેદનપત્ર અપાયું

Vande Gujarat News

ઝઘડિયામાંથી રોયલ્ટી ચોરી કરી ખનિજ વહન કરતી 6 ટ્રકો ઝડપાઈ

Vande Gujarat News

આજરોજ રોટરી ક્લબ ઓફ ભરુચ ધ્વારા શરુ કરાયેલ કલીનીક ઓન વ્હીલ કાર્યક્રમ ની પુર્ણાહુતિ કરવામાં આવી

Vande Gujarat News

बिलकिस बानो के रेपिस्ट के साथ मंच पर दिखे बीजेपी नेता, महुआ मोइत्रा ने कहा: ‘हैवानों…’

Admin

अमेरिका: क्लाइमेट चेंज के लिए जॉन कैरी को मिली जिम्मेदारी, पेरिस एग्रीमेंट में निभाई थी भूमिका

Vande Gujarat News

ભરૂચમાં બીજા દિવસે પણ ઠંડીનો કહેર યથાવત્ : તાપમાન 10 ડિગ્રી

Vande Gujarat News