



देश के हाई प्रोफाइल नगर निगम में शामिल हो चुके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान शुरू हो गया है. बीजेपी देश के किसी नगर निगम का चुनाव शायद ही इतनी ताकत के साथ लड़ी हो, इधर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी इस चुनाव में पूरे दम खम के साथ उतरे. बीजेपी की ओर से अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में एंट्री लेकर इसे हाई वोल्टेज का टक्कर बना दिया. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम बीजेपी और AIMIM के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
हाइलाइट्स
- GHMC चुनाव के लिए मतदान जारी
- AIMIM और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
- 150 वार्ड के लिए हो रहा है चुनाव
- 4 दिसंबर को आएंगे मतदान के नतीजे
7:46 AM
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने डाला वोट
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे. यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला.
7:44 AM
GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू
GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारिया की गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं.