Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsGovtIndiaNationalPolitical

किसान आंदोलनः गृह मंत्री और CM कैप्टन के बीच मुलाकात पर हरसिमरत का हमला, कहा- सांठगांठ उजागर

दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात आज सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच होगी. इस मुलाकात पर हरसिमरत कौर ने कैप्टन पर हमला बोला.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर (फाइल-पीटीआई)

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. हालांकि इस मुलाकात को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और इसे कैप्टन-मोदी के बीच सांठगांठ करार दिया.

कृषि कानून के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर कहा, ‘कैप्टन-मोदी की सांठगांठ उजागर: जब अध्यादेश पास किया गया तब कैप्टन एक इंच भी नहीं हिले और न ही जब किसान रेल की पटरियों पर बैठे तब और न ही उस समय जब किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस छोड़े गए. वे ठंड में दिल्ली की सड़कों पर बहादुरी से डटे हैं. लेकिन गृह मंत्री उन्हें बुलाते हैं तो वह दौड़कर जाते हैं. लेकिन मिलियन डॉलर का सवाल कि यह किसके हित के लिए है!’

दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात आज सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच होगी. कैप्टन अमरिंदर सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान पिछले सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही किसान केंद्र सरकार के इन कानूनों को काला कानून बता रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

બેટી બચાવો, બેટી પઢાવો અંર્તગત સ્ત્રી ભ્રુણ હત્યા અટકાવો માર્ગદર્શન આપતાં અભયમ, 181મહિલા હેલ્પલાઇન ભરૂચ.

Vande Gujarat News

सीहोर: तीन तलाक पीड़िता बोली- झाड़-फूंक के बहाने ससुर करता है गंदी बात

Vande Gujarat News

जयपुर – सांसदों के सह बदसलूकी मामला , विधानसभा में गूंजेगा

Admin

અંકલેશ્વર રોટરી ઈનરવ્હીલ ક્લબના મીરાં પંજવાણીને ગૌરવપૂર્ણ એવોર્ડ, ન્ટરનેશનલ ઈનરવ્હીલ ક્લબ દ્વારા માર્ગરેટ ગોલ્ડીંગ એવોર્ડ એનાયત કરાયો

Vande Gujarat News

અસ્મિતા વિકાસ કેન્દ્ર, ત્રાલસા ખાતે ધ્વજવંદન કાર્યક્રમનું આયોજન કોરોના ની ગાઈડલાઈન મુજબ સોશીયલ ડિસ્ટન્સીંગ સાથે કરવામાં આવ્યું.

Vande Gujarat News

ભરૂચ જિલ્લા ભાજપ પ્રમુખને કોણે આપી ધમકી જુઓ આ વીડિયોમાં

Vande Gujarat News