Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsIndiaNationalPolitical

किसान प्रोटेस्ट: दिल्ली के कौन से एंट्री प्वाइंट बंद हैं, कहां से लोग कर सकते हैं यात्रा, पढ़ें ट्रैफिक अलर्ट

बातचीत शुरू के दौर के बीच किसानों का आंदोलन भी जारी है. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर घेरा डाला हुआ है. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और नोएडा बॉर्डर पर भी हजारों की तादाद में किसान जमे हुए हैं.

कृषि कानून पर मचे घमासान के बीच किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत होगी. इससे पहले मंगलवार को हुई बातचीत में किसानों ने छोटा ग्रुप बनाकर बातचीत की सरकार की अपील खारिज दी थी. आज भी करीब 35 किसान संगठनों के नेता बातचीत में शामिल होंगे.

बातचीत शुरू के दौर के बीच किसानों का आंदोलन भी जारी है. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर घेरा डाला हुआ है. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और नोएडा बॉर्डर पर भी हजारों की तादाद में किसान जमे हुए हैं. धरने की जगह पर ही गीत संगीत के जरिए किसानों की हौसलाअफजाई के लिए कलाकार भी पहुंच रहे हैं. बड़े स्तर पर लंगर का भी इंतजाम है.

किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर समेत कई बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इसके मुताबिक, गुरुवार को भी नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद रखा गया है. यहां पर गौतम बुद्ध द्वार पर सैकड़ों किसान सड़क जाम करके बैठे हैं.

इसके अलावा टिकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर और झाटीकरा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. बदुसराय बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर के लिए खोला गया है. हालांकि, धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर को खोला गया है.

किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु बॉर्डर अभी भी बंद है. लामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डर भी बंद है. दिल्ली पुलिस ने मुकरबा चौक और जीटीके रोड लेने की सलाह दी है. जगह-जगह बॉर्डर बंद होने से भारी जाम लग गया है. पुलिस ने रोहिणी से सिग्नेचर ब्रिज की ओर आउटर रिंग रोड पर न जाने की सलाह दी है.

संबंधित पोस्ट

प्रयागराज: पटाखा चलाते वक्त झुलसी BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती, मौत

Vande Gujarat News

વડોદરામાં કોરોનાનો ડર ફાફડા અને જલેબીને દઝાડશે…આજે દશેરા છતાં માંડ બે કરોડ રૃપિયાના ફાફડા જલેબીનું વેચાણ થવાનો અંદાજ

Vande Gujarat News

બરોડા ડેરીનાં પ્રમુખ પદે દિનુમામાની તેમજ ઉપપ્રમુખ પદે જી.બી.સોલંકીની બિનહરીફ વરણી..

Vande Gujarat News

ભારત જોડો યાત્રા: 24 ડિસેમ્બરે દિલ્હી આવીને અટકી જશે, 3 જાન્યુઆરીએ ફરી શરૂ થશે, જાણો 9 દિવસમાં શું થશે?

Vande Gujarat News

સુરતનો હરમીત દેસાઇ કોમનવેલ્થમાં ચમક્યો, ટેબલ ટેનિસમાં ભારતને અપાવ્યો ગોલ્ડ

Vande Gujarat News

सूरत में पीएम मोदी चुनावी रैली के बाद उद्योगपति मुकेश पटेल से भी की मुलाकात

Vande Gujarat News