Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsGovtIndiaNationalOtherWorld News

चीन में खाद्य संकट के बीच भारत से टूटा चावल खरीदेगा बीजिंग, 1 लाख टन की हुई डील

अब जब चीन के सामने खाद्य संकट है तो बीजिंग गुणवत्ता का मुद्दा छोड़कर भारत से आयात करने को तैयार हो गया है.बता दें कि चीन के सामने आए खाद्य संकट की कई वजहें हैं. चीन में दुनिया की कुल 22 फीसदी आबादी रहती है, लेकिन उसके पास दुनिया की कुल कृषि योग्य भूमि का 7 फीसदी ही है.

खाद्य संकट से गुजर रहे चीन ने अपने देश की जनता का पेट भरने के लिए भारत की ओर रुख किया है. चीन 30 सालों में पहली बार भारत से चावल का आयात कर रहा है. इसके अलावा भारत ने चीन को सस्ते दरों पर टूटा चावल बेचने का ऑफर दिया है.

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक भारत के व्यापारियों ने लगभग 1 लाख टन चावल चीन को निर्यात करने के लिए समझौता किया है.

बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यात देश है जबकि चीन दुनिया का सबसे बड़ा चावल आयातक है. चीन अपने देश की 1.4 अरब जनता का पेट भरने के लिए के सालाना 40 लाख टन चावल का आयात करता है. हालांकि चीन कुछ दिनों से भारत से चावल आयात नहीं कर रहा था. चीन ने इसके लिए चावल की गुणवता का हवाला दिया था.

हालांकि अब जब चीन के सामने खाद्य संकट है तो बीजिंग गुणवत्ता का मुद्दा छोड़कर भारत से आयात करने को तैयार हो गया है. बता दें कि चीन के सामने आए खाद्य संकट की कई वजहें हैं. चीन में दुनिया की कुल 22 फीसदी आबादी रहती है, लेकिन उसके पास दुनिया की कुल कृषि योग्य भूमि का 7 फीसदी ही है. 1949 के बाद चीन में बड़े पैमाने पर हुए औद्योगीकरण और शहरीकरण की वजह से कृषि योग्य भूमि की काफी कमी हो गई है. इस प्रक्रिया में चीन ने अपने 20 फीसदी कृषि योग्य जमीन को खो दिया. इसका नतीजा अब खाद्य संकट के रूप में आ रहा है.

भारत के चावल व्यापारियों के मुताबिक भारत से तनाव के बीच चीन ने चावल की खरीदारी के लिए थाइलैंड, वियतनाम, म्यांमार और पाकिस्तान से बात की थी. लेकिन इन देशों में अतिरिक्त चावल की सीमित मात्रा है. इसके साथ ही ये देश चीन को चावल बेचने के एवज में प्रत्येक टन पर 30 डॉलर ज्यादा ले रहे थे.

धान के फसल को ले जाता हुआ किसान (फोटो- पीटीआई)

रिपोर्ट के मुताबिक चीन भारत से 1 लाख टन टूटा चावल दिसंबर से फरवरी के बीच खरीदेगा. इसके लिए 300 डॉलर प्रति टन कीमत तय की गई है.

आखिरकार चारों ओर से निराशा लगने के बाद चीन भारत से चावल खरीदने पर मजदूर हुआ. चावल निर्यातक संघ के अध्यक्ष बी वी कृष्ण राव ने कहा, “पहली बार चीन ने भारत से चावल की खरीद की है. भारत के चावल की क्वालिटी देखकर वे अगले साल खरीद की मात्रा बढ़ा सकते हैं.”

संबंधित पोस्ट

गडकरी शनिवार को कर्नाटक में 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Vande Gujarat News

અમદાવાદની 4 વર્ષની અર્શિયાને સ્પાઇનલ મસ્ક્યુલર એટ્રોફી, દીકરીએ કહ્યું પપ્પા, રમવું છે, ત્યાં જ પિતા રડી પડે છે

Vande Gujarat News

27 साल पुराने भ्रूण से पैदा हुई बच्ची, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Vande Gujarat News

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बोले- गुंडों ने किसान आंदोलन को किया हाईजैक

Vande Gujarat News

World’s First Husband Wife Duo Film Music Director.

Vande Gujarat News

વડોદરા જિલ્લા દૂધ ઉત્પાદક સહકારી મંડળી બરોડા ડેરી નાં 13 ઝોન માંથી 7 ઝોનનાં ડિરેક્ટરો માટેની ચૂંટણી આજે યોજાઇ

Vande Gujarat News