Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsGovtIndiaNational

महाराष्ट्रः जातियों के नाम पर नहीं होंगे बस्तियों के नाम, उद्धव सरकार का फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जाति के आधार पर कॉलोनियों और बस्तियों का नाम हटाने का फैसला किया है. राज्य के सामाजिक न्याय मंत्रालय ने यह प्रस्ताव दिया था जिसे कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी.

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जाति के आधार पर कॉलोनियों और बस्तियों का नाम हटाने का फैसला किया है. राज्य के सामाजिक न्याय मंत्रालय ने यह प्रस्ताव दिया था जिसे कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी.

महाराष्ट्र कैबिनेट ने उस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी, जिसमें राज्य में उन सभी कॉलोनियों और बस्तियों का नाम बदलने की बात कही गई थी, जिनके नाम जातियों पर आधारित हैं.

इस बीच, बीजेपी नेता अतुल भातखलकर ने उद्धव सरकार पर आरोप लगाया कि “हिंदू विरोधी” राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म से हिंदू शब्द को हटा दिया है. उन्होंने चुनौती दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर इसे बहाल नहीं किया गया तो बीजेपी ऐसे कागज जला देगी.

हाल ही में महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच ‘अजान’ राजनीतिक खींचतान का मुद्दा बन गया था. दक्षिण मुंबई से शिवसेना के नेता पांडुरंग सपकाल ने अपने इलाके में मुस्लिम बच्चों के लिए अजान की प्रतियोगिता आयोजित कराई थी. इसे लेकर बीजेपी ने पांडुरंग पर निशाना साधा था.

बीजेपी का कहना था कि सत्ता के लिए शिवसेना अपना हिंदुत्व छोड़ रही है. जबसे उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. बीजेपी शिवसेना को सबसे ज्यादा ये कहकर घेरती है कि उसने अपनी हिंदुत्व की विचारधारा सत्ता के लिए त्याग दी.

संबंधित पोस्ट

આજે તૃણમૂલની શહીદ દિવસની રેલી, કોલકાતામાં તૃણમૂલના લાખો કાર્યકરો થશે એકઠા, મમતા કરશે સૂત્રોચ્ચાર

Vande Gujarat News

अब मुश्किल में आया आतंकिस्तान, बैन के मुहाने पर पहुंचा पाकिस्तान

Vande Gujarat News

ત્રાસવાદી પ્રવૃત્તિની આશંકા:નર્મદા નદીના પાંચ બેટ પર અધિકૃત પરવાનગી વિના પ્રવેશ પર પ્રતિબંધ

Vande Gujarat News

हैदराबाद चुनाव: बीजेपी के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सीएम योगी बोले- भाग्यनगर का भाग्योदय शुरू हो रहा

Vande Gujarat News

स्वदेशी से मजबूत होगी एयरफोर्स:वायुसेना के लिए DRDO 6 नए टोही विमान बनाएगी, पाकिस्तान और चीन सीमा की निगरानी में मदद मिलेगी

Vande Gujarat News

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी बोलीं- ‘BJP से बड़ा कोई चोर नहीं, ये चंबल के डाकू हैं’

Vande Gujarat News