Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsHealthIndiaNationalWorld News

WHO रिपोर्ट का दावा: भारत में मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से आ रही है गिरावट

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विश्व मलेरिया रिपोर्ट-2020 से यह संकेत मिलता है कि भारत ने मलेरिया से होने वाले वाले खतरे को घटाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। विश्व मलेरिया रिपोर्ट- 2020 जारी करते हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि भारत में एक साल में मलेरिया के मरीजों की संख्या में 17.6 प्रतिशत की कमी आई है।

विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित देशों में भारत अकेला देश है जहां 2018 के मुकाबले 2019 में इस बीमारी के मामलों में 17.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। भारत का एनुअल पेरासिटिक इंसीडेंस (एपीआई) 2018 में 27.6 प्रतिशत था और 2019 में 18.4 प्रतिशत पर आ गया। भारत ने वर्ष 2012 से एपीआई को एक से भी कम पर बरकरार रखा है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने मलेरिया के क्षेत्रवार मामलों में सबसे बड़ी गिरावट लाने में भी योगदान किया है, यह 20 मिलियन से घटकर करीब 6 मिलियन पर आ गई है। साल 2000 से 2019 के बीच मलेरिया के मामलों में 71.8 प्रतिशत की गिरावट और मौत के मामलों में 73.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। साल 2000 में मलेरिया के 20,31,790 मामले और 932 मौतें हुई थीं। जबकि साल 2019 में 3,38,494 मामले और 77 मौतें हुई हैं। यानी मलेरिया के रोगियों की संख्‍या में 83.34 प्रतिशत की कमी और इस रोग से होने वाली मौत के मामलों में 92 प्रतिशत की गिरावट आई है।

उल्लेखनीय है कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन में मलेरिया के अधिक जोखिम वाले 11 देशों में उच्‍च जोखिम और उच्‍च प्रभाव (एचबीएचआई) पहल शुरू की है। इनमें भारत भी शामिल है। इस पहल को पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में जुलाई, 2019 में शुरू किया गया। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और आरबीएम की भागीदारी में मलेरिया उन्‍मूलन पहल का असर भारत में बहुत हद तक दिखाई पड़ा और वहां पिछले दो साल में बीमारी के मामलों में 18 प्रतिशत और इससे होने वाली मौत को मामले में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

संबंधित पोस्ट

વહેલી ચૂંટણીનો બીજો સંકેત: ગુજરાતના મુખ્ય ચૂંટણી અધિકારીની બદલી, અનપુમ આનંદની જગ્યાએ પી. ભારતીની નિમણૂક

Vande Gujarat News

“દિવ્યાંગ રત્ન 2020” થી વાત્સલ્ય સંસ્થા દીવના જનરલ સેક્રેટરી ઉસ્માનભાઇ વોરા ને જયપુરની ઉમ્મીદ હેલ્પલાઇન ફાઉન્ડેશન દ્વારા સન્માનિત કરવામા આવ્યા

Vande Gujarat News

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर प्रहार जारी, कुलगाम में लश्कर के दो आतंकियों ने किया सरेंडर

Vande Gujarat News

ચૂંટણી પંચ આજે કરશે પ્રેસ કોન્ફરન્સ, કરી શકે છે ત્રિપુરા, મેઘાલય, નાગાલેન્ડની ચૂંટણીની તારીખો જાહેર

Admin

शिकागो एयरपोर्ट में कोरोना के डर से तीन महीने तक छिपा रहा एक भारतीय

Vande Gujarat News

દહેજ ભારત રસાયણ બ્લાસ્ટમાં બે મૃતકોને કંપનીએ રૂ.25 લાખ વળતર જાહેર કર્યું, બાળકોના ભણતર માટે ખર્ચ, અને યોગ્યતા મુજબ એક પરિવારજનને નોકરી આપવાની ખાત્રી આપી

Vande Gujarat News