



अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बच्ची का जन्म 27 साल पुराने भ्रूण से हुआ है. यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है, जब 27 साल पहले फ्रीज कराए कराए गए एम्ब्रयो (भ्रूण) से किसी बच्ची का जन्म हुआ है. (तस्वीरें- प्रतीकात्मक)

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के टेनेसी शहर का है. 1992 में एक महिला द्वारा फ्रीज कराए गए भ्रूण को टीना नामक महिला में 12 फरवरी, 2020 को ट्रांसप्लांट किया गया. यह अब तक का सबसे लंबे समय तक फ्रीज किया हुआ भ्रूण है, जिससे किसी बच्ची का जन्म हुआ. टीना ने 26 अक्टूबर को मॉली नामक बच्ची को जन्म दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में इसी तकनीक से टीना की पहली बेटी एमा का भी जन्म हुआ था. एमा का भ्रूण 24 साल पुराना था. टीना ने बताया कि उनके पति सिस्टिक फायब्रोसिस के मरीज हैं. यह बीमारी बच्चा पैदा करने में बड़ी बाधा है. इसलिए हमने दोबारा एम्ब्रयो फ्रीजिंग से बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था.

टीना ने यह भी बताया कि इस तकनीक की जानकारी मुझे मेरे पिता से मिली. उन्हें एक मैग्जीन से एम्ब्रयो फ्रीजिंग तकनीक की जानकारी मिली थी. हमने इस तकनीक के बारे में जानकारी जुटाई और नेशनल एम्ब्रयो डोनेशन सेंटर पहुंचे. यहीं से आगे की प्रक्रिया शुरू हुई.

बता दें कि जब महिला कंसीव करती है तो भ्रूण का डेवलपमेंट शुरू होता है. कई कपल इस भ्रूण को फ्रीज कराते हैं, ताकि भविष्य में जब मां बनना हो तो इसका प्रयोग कर सकें. इसके अलावा कुछ कपल इसे डोनेट भी करते हैं.