Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsIndiaNational

वानर के प्यार में डूबा विधायक, अब इसके बिना खाना-पीना और सोना भी मंजूर नहीं

दौसा। कुत्ते, बिल्ली, खरगोश के साथ लोगों की मित्रता तो आपने बहुत सुनी होगी परन्तु भला कोई बंदर पाले या फिर उससे  दोस्ती कर ले यह सुनने में कुछ अजीब भले ही लगे लेकिन यह सच है।

MLA Om Prakash Hudla

दरअसल, महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला इनदिनों एक वानर संग प्यार में इस कदर डूबे हुए है कि एक बंदर को अपना दिल दे बैठे है एवं उससे अपनी मित्रता निभा रहे है। इतना ही नहीं, विधायक सुबह का नाश्ता, लंच एवं डिनर भी वानर संग ही कर रहे है। सवेरे दिन कि शुरूआत हो या फिर दिन का अंत सभी में वानर की भागीदारी सुनिश्चित है।

MLA Om Prakash Hudla

बता दें कि यह वानर अब विधायक को अपने बच्चे सा प्यारा है। विधायक को इस वानर से इतना प्रेम हो गया है कि वे अपने दिन की शुरुआत उसका चेहरा देखने संग करते हैं। वे इसे अपने लिए बहुत शुभ हो बताते हैं। वानर हुड़ला संग ही निवास पर राम कुटी में निवास करता है।

विधायक की माने तो, कुछ दिनों पहले यह वानर बिजली के तारों से फंस गया था। करंट की वजह से इसके एक हाथ में चोट पहुंची थी। जब हमें इसके संबंध में मालुम हुआ तो तुरंत ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ वानर को अपने निवास स्थान रामकुटिया में बुलाया। यहीं पर पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बुलवाया।

MLA Om Prakash Hudla

वानर की सर्जरी की गई। इसके बाद बीते करीबन महीने भर से यह वानर हमारे साथ ही रामकुटिया में रहता है और उस पर खूब प्यार मोहब्बत लुटा रहे है। हुड़ला ने वानर का नामकरण भी ‘बजरंगी’ के नाम से कर दिया और अब सभी वानर को ‘बजंरगी’ के नाम से पुकारते है।

सर्जरी करने के पश्चात देखभाल हेतु एक आदमी नियुक्त कर रखा है जो बराबर उसकी देखभाल करता है और वानर भी विधायक के संग खुब उछल कूद करता दिखाई देता है।

MLA Om Prakash Hudla

हुड़ला की माने तो उनका उद्देश्य है प्रत्येक कोई प्राणी मात्र से ही इसी प्रकार प्यार करें। इन जानवरों संग हम अपनत्व का रिश्ता बनाकर अपनी प्रकृति को भी बेहतर बनाने में सहायता कर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

Vande Gujarat News

PM मोदी ने विपक्षी पर बोला हमला, कहा- एमएसपी बंद हो जाएगी, इससे बड़ा नहीं है कोई झूठ

Vande Gujarat News

किसान आंदोलनः गृह मंत्री और CM कैप्टन के बीच मुलाकात पर हरसिमरत का हमला, कहा- सांठगांठ उजागर

Vande Gujarat News

પાકિસ્તાનમાં વહેલી ચૂંટણી થઈ શકે છે, પંજાબમાં PTIની જીતથી PML-Nમાં ખળભળાટ

Vande Gujarat News

આર્મી માટે બુલેટપ્રૂફ જેકેટ, હેલ્મેટ અને પેરાશુટનું કાપડ બનાવતી સુરત નજીક મહુવેજની ફેક્ટરીમાં ઝારખંડનો નક્સલવાદી ત્રણ વર્ષથી ઓળખ છુપાવી કામ કરતો હતો

Vande Gujarat News

સરદાર સરોવર ડેમની જળ સપાટી 126 મીટરે પહોંચી

Vande Gujarat News