Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsGovtIndiaNationalScience

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद पॉजिटिव कैसे हुए हरियाणा के मंत्री? भारत बायोटेक ने दी सफाई

कंपनी ने कहा कि चरण 3 के ट्रायल डबल-ब्लाइंड और रैंडमाइज्ड होते हैं, जहां 50% ट्रायल में भाग लेने वाले लोग टीका प्राप्त करते हैं और 50% विषय प्लेसीबो प्राप्त करते हैं. COVAXIN 28 दिन के अंतर पर दो बार लेने के बाद ही प्रभावकारी होगी. जब दो बार वैक्सीन ले ली जाएगी तो इसके 14 दिन बाद ही ये असर दिखाएगी.

वैक्सीन के साथ स्वास्थ्यकर्मी (सांकेतिक तस्वीर)

हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज जिन्हें कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में पहली डोज दी गई वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अब भारत बायोटेक ने इस पर बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन क्लिनिकल ट्रायल दो खुराक पर आधारित है, जो 28वें दिन दी जानी है. वैक्सीन कितनी प्रभावित है ये दोनों खुराक के 14 दिन होने पर निर्धारित होगा. Covaxin को दो डोज लेने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है इसके बाद ही ये प्रभावकारी होगी.

कंपनी ने कहा कि चरण 3 के ट्रायल डबल-ब्लाइंड और रैंडमाइज्ड होते हैं, जहां 50% ट्रायल में भाग लेने वाले लोग टीका प्राप्त करते हैं और 50% विषय प्लेसीबो प्राप्त करते हैं. COVAXIN 28 दिन के अंतर पर दो बार लेने के बाद ही प्रभावकारी होगी. जब दो बार वैक्सीन ले ली जाएगी तो इसके 14 दिन बाद ही ये असर दिखाएगी.

फरीदाबाद की घटना पर बोले अनिल विज- 12 घंटे में दोनों आरोपियों को किया  गिरफ्तार

कंपनी ने आगे कहा कि कोवैक्सीन को फेज 3 में 26,000 लोगों पर परीक्षण करने के साथ ये एक पूरी तरह से विकसित COVID-19 वैक्सीन है. इसका लक्ष्य है कि पूरे भारत में ये असरदार रहे. भारत बायोटेक एक वैक्सीन डेवलपर और निर्माता है. कंपनी ने कहा कि टीकों की सुरक्षा और इसका प्रभावकारी होना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है. भारत बायोटेक ने अपने 20 साल के इतिहास में 18 देशों में 80 से अधिक क्लिनिकल ट्रायल किए हैं.

सभी क्लिनिकल ट्रायल के लिए एक ही रिपोर्टिंग प्रक्रिया का पालन किया जाता है. भारत बायोटेक ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में मानव चुनौती अध्ययन करने वाली कुछ कंपनियों में से एक है.

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री अनिल विज आज कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. नवंबर के आखिरी पड़ाव में ही उन्होंने बतौर वॉलेंटियर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था.

संबंधित पोस्ट

યુનિવર્સિટીઓમાં 15 ઓગસ્ટ સુધી ચાલશે હર ઘર ત્રિરંગા ઝુંબેશ, UGCએ રાજ્યોને લખ્યો પત્ર

Vande Gujarat News

ત્રણ મહિનામાં પહેલીવાર બે દિવસથી કોવીડ સ્મશાન ગૃહમાં એક પણ અંતિમક્રિયા નહિ, રવિવાર અને આજનો મૃતકઆંક શૂન્ય થતા રિકવરી રેટમાં ખુબ સારું પરિણામ.

Vande Gujarat News

Hyderabad Result: ओवैसी के गढ़ में बजा बीजेपी का डंका, शाह बोले- तेलंगाना के लोगों ने किया PM पर भरोसा

Vande Gujarat News

મુન્શી ( મનુબરવાલા) વિદ્યાધામ ખાતે ટ્રાફીક અવેરનેસ પ્રોગ્રામનું આયોજન કરવામાં આવ્યું.

Vande Gujarat News

Govind Namdev to return with Radhe Your Most Wanted Bhai: ‘Salman Khan comes with a lot of positivity’

Admin

ભરૂચના ત્રાલસા ખાતે અસ્મિતા વિકાસ કેન્દ્ર દ્વારા નિઃશુલ્ક “ગુરુકુલમ જ્ઞાન વર્ગો” શરૂ કરાયા

Vande Gujarat News