Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsDevelopmentGovtIndiaNationalTechnology

यूपी: PM मोदी आज करेंगे आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन, जानिए खासियत

पीएम मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि कल (सोमवार) दोपहर 12 बजे आगरा मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन होगा. इससे आगरा में लोगों के जीवन में और सुलभता आएगी और पर्यटन के लिहाज से आगरा को लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. दो कॉरिडोर वाले इस प्रोजेक्ट के जरिए सैलानियों को मदद मिलेगी. इस परियोजना के जरिए टूरिस्ट स्पॉट जैसे ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि कल (सोमवार) दोपहर 12 बजे आगरा मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन होगा. इससे आगरा में लोगों के जीवन में और सुलभता आएगी और पर्यटन के लिहाज से आगरा को लाभ मिलेगा.

आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

केंद्र सरकार की इस परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी के साथ-साथ हर साल आगरा आने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटकों को भी मदद मिलेगी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये है. 5 सालों में पूरी होने वाली इस परियोजना से आगरा में करीब 29 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो रेल की सेवा मिलने लगेगी.

 

इस परियोजना के प‍हले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. अनुमान है कि  पहले चरण में दिसंबर 2022 तक सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक प्राथमिक सेक्‍शन सबसे पहले तैयार किया जाना है.

वहीं, दूसरे कॉरिडोर में  आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच निर्माण किया जाएगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किलोमीटर होगी और इसके अंतर्गत कुल 14 स्टेशन होंगे. इसमें आगरा कैंट, सदर बाजार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

संबंधित पोस्ट

પાકિસ્તાનમાં રેપના દોષિતોને બનાવાશે નપુંસક; જાણો શું છે કેમિકલ કેસ્ટ્રેશન? ભારતમાં થતી રહી છે માગ

Vande Gujarat News

ભાજપના કાઉન્સિલરોની 10 માર્ચે વડોદરાના નવા મેયરની પસંદગી માટે બેઠક

Admin

“હું તમારો અનન્ય સાથી છું, તમારી પડખે રહીં કામ કરવા માગું છું” પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી

Vande Gujarat News

ભાજપ દ્વારા વિરોધ પ્રદર્શન કરવામાં આવ્યું, કોંગ્રેસના નેતા અધીર રંજન ચૌધરી દ્વારા ‘રાષ્ટ્રપત્ની’ જેવા અશોભનીય શબ્દના કરેલા ઉચ્ચારણને સખત શબ્દોમાં વખોડી ભાજપા પ્રદેશ અધ્યક્ષશ્રી સી.આર.પાટીલના માર્ગદર્શન હેઠળ મહાનગર ભાજપા સંગઠન દ્વારા વિરોધ નોંધાવાયો.

Vande Gujarat News

कान में भी पहुंच सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Admin

ભરૂચ જિલ્લા ભાજપ અનુસૂચિત જનજાતિ મોરચા તેમજ શહેર ભાજપા દ્વારા શ્રીમતી દ્રોપદી મુર્મૂજી રાષ્ટ્રપતિ બનતા ઉજવણી કરાઈ.

Vande Gujarat News