



इमरान खान ने साल 2010 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर से अपनी पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ सहित सबको अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं ऐसा कहा जा रहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर हीन भावना महसूस कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह पाकिस्तान में टेविटर यूजर्स ने देखा कि इमरान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सबको अनफॉलो कर दिया है। इसी बीच यह भी पता लगा कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी और फिल्म प्रड्यूशर जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी अनफॉलो कर दिया है।
दरअसल, इमरान खान ने साल 2010 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। इसके बाद उनकी दो बार शादी भी हो चुकी है। लेकिन तब उन्होंने अपनी पहली पत्नी जेमिमा को अनफॉलो नहीं किया था। मगर इस बार इमरान ने सभी को अनफॉलो कर दिया है। इमरान खान के जेमिमा को अनफॉलो करने पर कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट भी किया है।