Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsBusinessIndiaIntrestingLifestyleNationalSocial

उम्र 40 पार, तब हुई फ्यूचर की चिंता, 20 साल में ऐसे जुटा सकते हैं 2 करोड़

निवेश का लक्ष्य

निवेश शुरू करने की उम्र नहीं होती है. लेकिन जितनी कम उम्र में निवेश की शुरुआत कर देंगे, लक्ष्य उतना आसान हो जाएगा. लेकिन हमारे देश में निवेश के बारे में सोचते-सोचते ही लोग 40 की उम्र पार कर जाते हैं. ऐसे में जब वो निवेश के बारे में प्लान करते हैं तो फिर वो तय नहीं कर पाते हैं कि कैसे निवेश की शुरुआत की जाए.

म्यूचुअल फंड में निवेशदरअसल, छोटे निवेश से भी बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इसके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश की कोई उम्र नहीं होती है, अगर आपकी उम्र 40 साल या उससे ऊपर है तो भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में हर महीने सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिये निवेश करना होगा.
20 साल तक करें निवेशअगर आप 40 साल की उम्र से निवेश करते हैं तो अगले 20 साल तक यानी 60 साल की उम्र तक कम से कम निवेश करना होगा. क्योंकि अक्सर इस उम्र की लोगों में रिटायरमेंट की चिंता होती है. अगर आप सही तरीके से 20 साल भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो अपने रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड जुटा सकते हैं.
20 साल में करोड़पति बनने के तरीके!20 साल में करोड़पति बनने के तरीके!

आप लगातार 20 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए हर महीने कम से कम 9,000 रुपये निवेश करना होगा. 20 साल में साढ़े 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न पर 1 करोड़ रुपये का फंड बन जाएगा. हालांकि कुछ इक्विटी फंडों ने पिछले 20 साल के दौरान 20 फीसदी सालाना से ज्यादा का सीएजीआर रिटर्न दिया है. ऐसे फंड में हर महीने 10 हजार रुपये के निवेश पर 2 करोड़ रुपये बन जाएगा.

निवेश से पहले क्या करें?निवेश से पहले क्या करें?

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे जरूरी सही फंड का चयन करना होता है. छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की जरूरत होती है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, हो सके तो किसी वित्तीय जानकार से सलाह जरूर लें, क्योंकि यह बाजार के जोखिमों के अधीन होता है.

हर किसी के लिए लक्ष्य और लगातार निवेश जरूरी  हर किसी के लिए लक्ष्य और लगातार निवेश जरूरी  

आज के दौर में म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है. पिछले दो दशकों में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है. कुछ लोगों ने दो दशक पहले म्यूचुअल फंड में निवेश की राह को चुना और आज करोड़पति हैं.

संबंधित पोस्ट

દેશમાં પ્રથમ આદિવાસી મહિલા દ્રૌપદી મુર્મુ નો રાષ્ટ્રપતિની ચૂંટણીમાં ભવ્ય વિજય થતા ભરૂચ અને નર્મદા જિલ્લાના આદિવાસી પંથકમાં ઉત્સવમય માહોલ

Vande Gujarat News

स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin के पहले फेज का ट्रायल सफल, कोई साइड इफेक्‍ट नहीं

Vande Gujarat News

हिंसा के बीच वॉशिंगटन में कर्फ्यू, कनाडा ने की निंदा, यूएन ने ट्रंप से की ये अपील

Vande Gujarat News

PM મોદીના આગમનને પગલે સાબરમતી રિવરફ્રન્ટ પોલીસ છાવણીમાં ફેરવાયું, મોડી સાંજે પોલીસ કમિશનરે સી- પ્લેનની સુરક્ષાની ચકાસણી કરી

Vande Gujarat News

યૂટાથી ગાયબ થયેલો થાંભલો રોમાનિયા પછી હવે કેલિફોર્નિયામાં દેખાયો ?

Vande Gujarat News

છાણી જકાતનાકા પાસે મહિલા શક્તિ ના પદાધિકારીઓની મીટિંગ યોજાઈ

Vande Gujarat News