Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsDevelopmentGovtIndiaNational

संसद भवन की नींव रख बोले मोदी- वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी इंडिया इज़ मदर ऑफ डेमोक्रेसी

नए संसद भवन की नींव रख पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम अपने लोकतंत्र का गुणगान करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी ‘इंडिया इज़ मदर ऑफ डेमोक्रेसी’.

  • पीएम मोदी ने नए संसद भवन की नींव रखी
  • भारत सर्वोपरि का संकल्प लें लोग: PM मोदी
  • हमारा लोकतंत्र दुनिया के लिए उदाहरण: PM

देश के इतिहास में गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की नींव रखी, जिसमें आधुनिक सुख सुविधाएं होंगी. भूमि पूजन और सर्वधर्म प्रार्थना के बाद यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा.

PM मोदी ने कहा कि देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे. जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम अपने लोकतंत्र का गुणगान करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी ‘इंडिया इज़ मदर ऑफ डेमोक्रेसी’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम भारत के लोग ये प्रण करें कि हमारे लिए देश की चिंता अपनी चिंता होगी, देश का संविधान हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ होगा, देश की अखंडता सबसे पहले होगी. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपने मन में 2047 के लिए संकल्प ले, जब देश की आजादी के सौ साल पूरे होंगे तब हम कैसा देश देखना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकता, जब पहली बार 2014 में पहली बार मैं संसद भवन में आया था तब मैंने सिर झुकाकर नमन किया था. मौजूदा संसद भवन ने आजादी का आंदोलन, स्वतंत्र भारत, आजाद सरकार की पहली सरकार, पहली संसद, संविधान रचा गया.

‘वक्त की जरूरत है नया संसद भवन’
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस भवन में बना हर कानून, कही गई हर एक बात हमारे लोकतंत्र की धरोहर है. लेकिन हमें यथार्थ को स्वीकारना जरूरी है, पुरानी इमारत सौ साल की हो रही है. पिछले कई वक्त में जरूरतों के अनुसार इसमें बदलाव किया गया. इतना ही नहीं लोकसभा में बैठने की जगह बढ़ाने के लिए दीवारों को भी हटाया गया, अब संसद का भवन विश्राम मांग रहा है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 21वें सदी के भारत को नया संसद भवन मिलना जरूरी है. नए संसद भवन में काफी सुविधाएं होंगी, सांसदों को आसानी होगी. पीएम मोदी ने बताया कि अगर सांसदों के क्षेत्र से लोग आते हैं, तो पुराने संसद भवन में उसके लिए जगह नहीं है लेकिन नए संसद भवन में इसके लिए स्थान होगा.

संबंधित पोस्ट

ઓસ્ટ્રેલિયા: 5 દિવસમાં હિંદુ મંદિર પર બીજી વખત હુમલો, ખાલિસ્તાન સમર્થકોએ કરી તોડફોડ!

Admin

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बोले- गुंडों ने किसान आंदोलन को किया हाईजैक

Vande Gujarat News

सेना की जवाबी कार्रवाई में 11 सैनिकों के मरने से PAK तिलमिलाया, भारतीय राजनयिक को भेजा समन

Vande Gujarat News

वर्ष 2020 में CRPF ने जम्मू-कश्मीर में कई अभियान चलाकर करीब 215 आतंकियों को किया ढेर

Vande Gujarat News

भाजपा Vs कांग्रेस: खड़गे के ‘मौनी बाबा’, अडानी वाले बयान पर संसद में हंगामा; सभापति ने कहा, ‘आपको शोभा नहीं देता’

Admin

મર્હુમ અહેમદભાઇ પટેલની વર્ચ્યુઅલ શોકસભામાં તમામ ઉચ્ચ રાષ્ટ્રીય નેતાઓ જોડાયાં… પ્રિયંકા ગાંધી સહિત તમામ નેતાઓએ શ્રદ્ધાંજલિ પાઠવી

Vande Gujarat News