Vande Gujarat News
Breaking News
AgricultureBreaking NewsFarmerGovtIndiaNationalProtest

किसान आज जाम करेंगे दिल्ली-जयपुर हाइवे, फरीदाबाद-गुरुग्राम बॉर्डर पर 60 मजिस्ट्रेट तैनात

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन सोलहवें दिन भी जारी है. आंदोलित किसानों का प्रदर्शन शनिवार को सत्रहवें दिन में प्रवेश कर गया है. लेकिन उनके तेवर नरम होते नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि हंगामा बढ़ने की आशंका है क्योंकि किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है.

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन सोलहवें दिन भी जारी है. आंदोलित किसानों का प्रदर्शन शनिवार को सत्रहवें दिन में प्रवेश कर गया है. लेकिन उनके तेवर नरम होते नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि हंगामा बढ़ने की आशंका है क्योंकि किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है. लिहाजा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बहरहाल, एक तरफ किसानों की चेतावनी है तो दूसरी तरफ कानून वापस ना लेने की सरकार की धमक. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 12 दिसंबर को किसान दिल्ली-जयपुर हाइवे को ब्लॉक करेंगे. इस दौरान किसान जिला कलेक्टर, बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन करेंगे तो टोल प्लाज भी जाम करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि किसानों का रेल ट्रैक जाम करने का कोई प्लान नहीं है. राजस्थान के किसान भी आ रहे हैं.

बहरहाल, भारत बंद के बाद किसान संगठनों के दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर को सील करने की चेतावनी के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश अमित खत्री ने आदेश जारी कर विभिन्न इलाकों में 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

गुरुग्राम में किसानों के बॉर्डर सील चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन ने 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. जिले भर में अलग-अलग चौक-चौराहों से लेकर एनएच 48 पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट्स की तैनाती रहेगी. तकरीबन दो से ढाई हजार पुलिसकर्मियों के हाथों शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान रहेगी.

वहीं किसानों के टोल प्लाजा को घेरने के आह्वान पर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है. आंदोलन की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. प्रदर्शन के दौरान लोगों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इस दौरान करीब 3,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. फरीदाबाद जिले के हर टोल प्लाजा पर एक-एक सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थाना के पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की गई है.

डीसीपी मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं होगी. किसान आंदोलन के चलते 12 दिसंबर 2020 को टोल प्लाजा को घेरने के आह्वान पर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

कमिश्नर ने लिया सुरक्षा का जायजा

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव शुक्रवार रात अचानक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने टीकरी बॉर्डर पहुंच गए. बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उन्होंने मुलाकात की. कमिश्नर के पहुंचने का मकसद रात के वक्त सुरक्षा में तैनात जवानों से मिलना और उनकी हौसला अफजाई करना था. इस दौरान कमिश्नर ने जॉइंट सीपी से टीकरी बॉर्डर और आसपास की सुरक्षा के लिए तैयार रोड मैप को भी समझा. शनिवार को किसानों ने टोल बंद करने का एलान भी किया है. इसलिए कमिश्नर ने देर रात सभी सीनियर अफ़सरों से मुलाकात भी की.

संबंधित पोस्ट

ભરૂચમાં કોરોના મહામારીના કારણે લોકડાઉન જાહેર કરાયા બાદ બંધ ગાર્ડન આજથી ખુલશે, શહેરીજનોને માસ્ક, સૅનેટાઈઝર અને સોશ્યલ ડિસ્ટન્ટીંગનું પાલન કરવા પાલિકાની અપીલ

Vande Gujarat News

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें

Vande Gujarat News

મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલના દ્રષ્ટિવંત નેતૃત્વમાં રાજ્ય સરકારે જાહેર કરેલી IT અને ITeS (ર૦રર-ર૭) પોલિસીને વ્યાપક ફળદાયી પ્રતિસાદ

Vande Gujarat News

भारत में पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिले लक्षण

Vande Gujarat News

પીરામણ ગામે માતા-પિતાની કબરની બાજુમાં જ પોતાની દફનવિધિની અહેમદ પટેલની ‘આખરી ખ્વાહિશ’

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વરમાં માસ્ક વગરના – સોશિયલ ડિસ્ટન્સ નહીં જા‌ળવતા 20 લોકોને દંડ

Vande Gujarat News