Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsGovtIndiaNationalPolitical

CM उद्धव का BJP पर तंज- कृषि कानून इतना अच्छा तो किसानों को बैठकर समझाएं, कैमरे पर क्यों बोल रहे?

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी नेता किसानों के बिल को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं तो वे किसानों के साथ बैठकर उन्हें क्यों नहीं समझा रहे हैं? वे सिर्फ कैमरे पर क्यों बोल रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

  • CM उद्धव का किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी पर निशाना
  • BJP बताए कौन किसान खालिस्तानी और कौन पाकिस्तानी?
  • कृषि कानून इतना अच्छा तो किसानों को बैठकर समझाएं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिन-रात इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं और बीजेपी उन्हें एंटी नेशनल, पाकिस्तानी और खालिस्तानी बता रही है. वहीं, राज्य में विपक्ष के टी-पार्टी के बहिष्कार करने पर भी मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसा. इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार के कई और फैसलों पर आज बातचीत की.

किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी पर निशाना

किसान आंदोलन के मसले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘किसान ऐसे सर्द मौसम में दिन-रात सड़क पर बिता रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को मिलकर यह तय करना चाहिए कि वे कौन से किसान हैं, जो वामपंथी हैं, पाकिस्तानी हैं या चीन से आए हैं? आपको एक बात समझने की ज़रूरत है कि आप हमारे किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं और आप उन्हें राष्ट्रविरोधी कहते हैं? यह हमारी संस्कृति नहीं है. हमारे किसानों से बात करने के बजाय बीजेपी उन्हें पाकिस्तानी, राष्ट्र विरोधी कह रही है. ये वही लोग (बीजेपी) हैं जो पाकिस्तान से चीनी और प्याज ला रहे हैं, तो अब वही पाकिस्तान से किसान भी ला रहे हैं?

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी मजदूरों और किसानों के लिए बोलता है, क्या वे राष्ट्र विरोधी हैं? अगर बीजेपी नेता किसानों के बिल को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं तो वे किसानों के साथ बैठकर उन्हें क्यों नहीं समझा रहे हैं? वे सिर्फ कैमरे पर क्यों बोल रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

टी-पार्टी के बहिष्कार पर कही ये बात 

महाराष्ट्र में विपक्ष ने सत्र से पहले चाय पार्टी का बहिष्कार किया, जिसपर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पिछले एक साल में सरकार ने क्या काम किया है? कोई भी सरकार से नाखुश नहीं है. आम लोग सरकार से खुश हैं.

साथ ही मुख्यमंत्री ने मराठा आरक्षण पर कहा कि समय-समय पर हम उनसे (मराठा समाज) चर्चा कर रहे हैं. ओबीसी गलत न समझें, वे उपेक्षित नहीं होंगे. हम कानून के माध्यम से सभी चीजें कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तरों में नए ड्रेस कोड लागू किये जाने को लेकर भी बयान दिया.

 

संबंधित पोस्ट

ભરૂચમાં ગતરોજ રાત્રિ દરમિયાન વરસાદની શરૂઆત થતા ભરૂચના નિચાણ વાળા કેટલાક વિસ્તારોમાં પાણી ભરાયા હતા….

Vande Gujarat News

અમે ભાઇ બહેન સદા તત્પર રહી પિતાના અવિરત સેવા ના કાર્યોને આગળ ધપાવીશું : ફૈઝલ પટેલ અને મુમતાઝ પટેલ સિદ્દીકી

Vande Gujarat News

આઝાદી ના અમૃત મહોત્સવ નિમિત્તે હર ઘર તિરંગા કાર્યક્રમ અંતર્ગત ઝાડેશ્વર ની આત્મીય ગ્રીન સ્કુલ ખાતે શાળાના વિધાર્થીઓને તિરંગા વિતરણ કરાયું.

Vande Gujarat News

आम लोगों के लिए आज 5 घंटे बंद रहेगा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, जानें अपना रूट

Vande Gujarat News

Dirty group: मुख्यमंत्री ने तोड़ी 30 साल पुरानी परम्परा, जानें

Vande Gujarat News

તબીબોની હડતાળને પગલે અમદાવાદમાં મૂલતવી રાખેલા ઓપરેશન મામલે હાઈકોર્ટે કર્યો આ સવાલ

Vande Gujarat News