Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsIndiaNationalWorld News

लाहौर: महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने वाला युवक बोला- खादिम हुसैन रिजवी से था प्रभावित

पाकिस्तान के लाहौर कोर्ट में स्थित सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने वाले युवक ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह विवादास्पद उपदेशक खादिम हुसैन रिज़वी के प्रचार से प्रभावित था, जिसने महाराजा पर मुसलमानों की हत्या का आरोप लगाया था.

  • महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ने वाले युवक का कबूलनामा
  • खादिम हुसैन रिजवी के प्रचार से था प्रभावित
  • मौके पर ही सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया था

पाकिस्तान के लाहौर कोर्ट में स्थित सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने वाले युवक ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह विवादास्पद उपदेशक खादिम हुसैन रिज़वी के प्रचार से प्रभावित था, जिसने महाराजा पर मुसलमानों की हत्या का आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि महाराणा रणजीत सिंह की मूर्ति को दूसरी बार नुकसान पहुंचाया जा चुका है. इससे पहले जून 2019 में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को अनावरण के बाद से ‘माई जिंदा’ हवेली में तोड़ा गया है. फिलहाल के लिए अधिकारियों ने किले को बंद कर दिया है.

बता दें कि महाराणा रणजीत सिंह प्रथम सिख शासक हैं जिनका निधन वर्ष 1839 में हुआ. उनकी 180वीं बरसी के अवसर पर कोल्ड ब्रांज से बनाई गई इस प्रतिमा को लगाया गया था. प्रतिमा में महाराजा को तलवार पकड़ कर घोड़े पर बैठा दिखाया गया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक लाहौर वाल्ड सिटी अथॉरिटी के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि किशोर ने शुक्रवार को महाराजा की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया था. लड़के को मौके पर ही सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया था.

बता दें कि खादिम हुसैन रिजवी पाकिस्तान के एक चरमपंथी धार्मिक समूह तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) के मुखिया थे. हाल ही में उनका निधन हो चुका है.  खादिम हुसैन रिजवी कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के बड़े समर्थकों में से एक हैं.

संबंधित पोस्ट

बीजेपी ने झोंकी बंगाल में पूरी ताकत, 9 जनवरी को नड्डा, 30 को जाएंगे शाह

Vande Gujarat News

जय श्रीराम के नारों के बीच TMC के गढ़ में गरजे शाह- जीवन में ऐसा रोड शो नहीं देखा, बदलाव चाहता है बंगाल

Vande Gujarat News

આ કંપનીએ ભારતમાં 3 ઈ-સ્કૂટર કર્યા લૉન્ચ, તમે 999 રૂપિયામાં કરાવી શકો છો બુક

Vande Gujarat News

हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, RIL और HDFC के शेयर टूटे

Admin

धीरे-धीरे खत्म हो रहा लोगों का मोह, 82.8 फीसदी लोग छोड़ेंगे वाट्सऐप

Vande Gujarat News

ઝગડિયા ખાતે આવેલ ગુમાનદેવ મંદિરના મહંત ઉપર હુમલા કેસમાં પોલીસે 9 લોકોની કરી ધરપકડ, 28 ઓક્ટોબરે અકસ્માત સર્જાતા ટોળાએ મહંતને માર માર્યો હતો

Vande Gujarat News