Vande Gujarat News
Breaking News
BollywoodBreaking NewsGovtIndiaNational

योगी की फिल्म सिटी के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, दो महीने में DPR बनाएगी ये कंपनी

फिल्मसिटी की डीपीआर (Detailed Project Report) बनाने का काम सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. 100 एकड़ की फिल्म सिटी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ सिनेमा टीवी, ओटीटी इंडस्ट्री, डिजिटल स्पेस एंड प्रोडक्शन व सिनेमा हब जैसी तमाम इकाइयां भी बनाई जाएंगी.

 

  • दो महीने में तैयार कर ली जाएगी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • नोएडा सेक्टर 21 में बनाई जाएगी फिल्म सिटी
  • यूपी में फिल्म सिटी बनाने का सीएम योगी का है सपना

 

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाली फ़िल्म सिटी उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है. अब सवाल यह है कि आखिर ये फिल्मसिटी कैसी होगी, इस में क्या-क्या सुविधाएं होंगी? इसकी शक्ल सूरत कैसी होगी? इसको बनाने में कितना खर्च होगा? इन सब की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है और उसी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर फिल्मसिटी की डीपीआर (Detailed Project Report) बनाने का काम सीबीआरआई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है.

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाएगी. ये कंपनी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में 128वें नंबर पर आती है. योजना के अनुसार यह फर्म अपनी डीपीआर 60 दिनों यानी 2 महीने के अंदर प्राधिकरण में जमा कराएगी. यमुना प्राधिकरण में डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही थी. प्राधिकरण को टेंडर प्रक्रिया में शामिल कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया था.

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी में है, यहां 1000 एकड़ में फिल्मसिटी बसाई जा रही है, जिसमें 780 एकड़ जमीन औद्योगिक उपयोग और 220 एकड़ व्यावसायिक उपयोग होने की योजना है. 100 एकड़ की फिल्म सिटी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ सिनेमा टीवी, ओटीटी इंडस्ट्री, डिजिटल स्पेस एंड प्रोडक्शन व सिनेमा हब जैसी तमाम इकाइयां भी बनाई जाएंगी.

संबंधित पोस्ट

ગુજરાત એમ્પલોયમેન્ટ સર્વિસના નામે પ્રસિદ્ધ થયેલી ભરતીની જાહેરાત બનાવટી

Vande Gujarat News

चर्चा में मोदी की पगड़ी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर के शाही परिवार की भेंट की हुई पगड़ी पहनी, जानिए क्यों हैं ये इतनी खास

Vande Gujarat News

કરજણ વિધાનસભા કોંગ્રેસના ઉમેદવારને સુરતથી પોહચાડાતા ₹25 લાખ રોકડા

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વરના દઢાલ ગામ પાસે વહેતી અમરાવતી નદીમાં દશામાની પ્રતિમા વિસર્જન કરવા આવેલ ત્યારે ત્રણ યુવાનો અમરાવતી નદીમાં ડૂબી ગયા

Vande Gujarat News

જમ્મુ કાશ્મીરના કુલગામમાં આતંકી હુમલામાં ભાજપ યુવા મોર્ચાના મહામંત્રી સહિત 3 નેતાઓની રાતે ગોળી મારીને હત્યા

Vande Gujarat News

વાલિયા CCIમાં પાંચ દિવસમાં 5000 ક્વિન્ટલ કપાસની ખરીદી

Vande Gujarat News