Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsBusinessDevelopmentGovtGujaratIndiaKachchhNationalTechnology

गुजरात: आज कच्छ पहुंचेंगे PM मोदी, विश्व के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री सुबह कच्छ के सफेद रण पहुंचेंगे जहां पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे और यहीं से दोनों ही प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री के लिए कच्छ के इसी सफेद रण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें गुजराती लोकसंगीत गायक ओसम मीर और गीता रबारी अपनी प्रस्तुति देंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 15 दिसंबर को गुजरात के कच्छ का दौरा करेंगे. वह यहां अलग-अलग तीन परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री विश्व के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट का भी भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री कच्छ के मांडवी में लगने वाले डिसेलिनेशन प्लांट का भी भूमि पूजन करेंगे.

दोपहर करीब 12.30 बजे प्रधानमंत्री कच्छ पहुंचेंगे, जहां से वह सफेद रण आएंगे. यहीं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल माध्यम के जरिए खावड़ा में सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट और डिसेलिनेशन प्लांट का भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री कच्छ के सफेद रण में सनसेट भी देखेंगे, साथ ही यहां आयोजित किए गए सांस्कृति कार्यक्रम का भी आनंद उठाएंगे. शाम 7.30 बजे के करीब पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

30 हजार मेगावाट होगी क्षमता

कच्छ के खावड़ा में बनने वाले विश्व के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्लान्ट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री करेंगे, उसकी क्षमता 30,000 मेगावाट होगी,. इसके अलावा सोलर विंड एनर्जी पार्क में एनटीपीसी 4,750 मेगावाट का सोलर विंड पार्क बनाएगा, जो 9,500 हेक्टेयर जमीन पर तैयार होगा. जबकि डिसेलिनेशन प्लांट कच्छ के मांडवी में बनाया जाएगा. इस प्लान्ट के जरिए समुद्र के खारे पानी को मीठे पीने में तब्दील किया जाएगा. इसकी क्षमता 1,000 लाख लीटर होगी. इस डिसेलिनेशन प्लान्ट के शुरू होने से कच्छ के रण इलाके में पीने के पानी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.

प्रधानमंत्री सुबह कच्छ के सफेद रण पहुंचेंगे जहां पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे और यहीं से दोनों ही प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री के लिए कच्छ के इसी सफेद रण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें गुजराती लोकसंगीत गायक ओसम मीर और गीता रबारी अपनी प्रस्तुति देंगे.

प्रधानमंत्री का ये दौरा कच्छ के रण में इसलिए भी खास माना जाता है  क्योंकि यह वही सफेद रण है जिसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए  शुरुआत की थी. अब यह इलाका सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है और हर साल हजारों लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.

संबंधित पोस्ट

‘अब बलात्कारियों का समर्थन करने वाला नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगा’, अमित मालवीय का विजय टगोत्रा ​​पर तंज

Admin

झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है, जिम्मेदारी नहीं निभा रहे सीएम हेमंत सोरेन- अमित शाह

Admin

देवेंद्र फडणवीस ने राम मंदिर मामले में किया राहुल गांधी पर वार, कहा – उन्हें भी न्यौता देंगे

Admin

વડોદરામાં અશ્વિન પટેલ, નર્મદામાં ઘનશ્યામ પટેલ તેમજ ભરૂચમાં મારુતિસિંહ અટોદરિયાની ભારતીય જનતા પાર્ટીના જિલ્લા પ્રમુખ તરીકે નવનિયુક્તિથી હોદ્દેદારો અને કાર્યકરોમાં ઉત્સાહનો માહોલ

Vande Gujarat News

सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग:ISRO ने 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया, यह कोरोना काल में दूसरा और साल का आखिरी मिशन

Vande Gujarat News

अब होगी विपक्षों की बोलती बंद! पीएम मोदी लगवाने जा रहे कोरोना का टीका, जानें कब…

Vande Gujarat News