Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsElectionGovtIndiaNationalPolitical

चुनाव आयोग पहुंची BJP, कहा- बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुके, कश्मीर से भी बुरे हालात

बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के मसले पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी की मांग है कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी जाए.

  • बंगाल में बढ़ी BJP बनाम TMC की जंग
  • बीजेपी ने चुनाव आचार संहिता की मांग की

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गर्मा गई है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने राज्य की स्थिति पर चिंता जताई और एक्शन लेने की मांग की. बीजेपी ने राज्य में होने वाली राजनीतिक हिंसा पर एक्शन की मांग की है, चुनाव आयोग में जाने वाले नेताओं में बीजेपी विधायक सभ्यसाची दत्ता का कहना है कि बंगाल की हालत कश्मीर से भी बुरी हो गई है.

भाजपा की ओर से बंगाल की कानून व्यवस्था, राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर दो पेज का ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें इन मुद्दों को उठाया गया है.

•    जेपी नड्डा के काफिले पर हमला निंदनीय, बंगाल की पुलिस निष्पक्ष नहीं. पुलिस टीएमसी कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है.
•    राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जाए.
•    राज्य सरकार के कर्मचारी आपस में बैठक कर TMC को खुला समर्थन देने को कह रहे हैं, ऐसे में बंगाल में वो कैसे निष्पक्ष चुनाव करवा पाएंगे.
•    बंगाल में जल्द से जल्द आचार संहिता लागू हो.

बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन में आया है. 17 दिसंबर को चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन बंगाल का दौरा करेंगे और हालात को परखेंगे.

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया और गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए. उनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिसमें उन्हें चोट भी आई. इसी घटना के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला तेज किया है. बीजेपी का आरोप है कि बंगाल में हर रोज उनके किसी ना किसी कार्यकर्ता की हत्या हो रही है, बीजेपी के नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं. ऐसे में ममता सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल हो गई है

ममता ने CAA-NRC पर घेरा
एक ओर बीजेपी चुनाव आयोग के जरिए ममता सरकार को घेरने में जुटी है. दूसरी ओर नॉर्थ बंगाल के अपने दौरे के बीच ममता बनर्जी ने एक बार फिर CAA और NRC का मसला उठाया. ममता ने कहा कि हम लोग रिफ्यूजी कॉलोनी का ध्यान रखेंगे, बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है. बीजेपी ने नॉर्थ बंगाल के लिए क्या किया है, बीजेपी से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है.

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को वादा किया और फिर धोखा दिया. बोले थे कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन कहां हैं? अभी तक 15 लाख भी खाते में नहीं आए.

संबंधित पोस्ट

‘सिर्फ पीएम मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश के 135 करोड़ नागरिकों…’: गुजरात विधानसभा में BBC के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

Admin

सिंघु बॉर्डर पहुंच बोले केजरीवाल, किसानों की लड़ाई अब आर-पार की हुई

Vande Gujarat News

एकता के लिए बेहद खतरनाक है राहुल गांधी; विदेशी ‘पप्पू’ को नहीं जानते: किरण रिजिजू

Admin

પાકિસ્તાનના પૂર્વ PM ઇમરાન ખાન સામે બિનજામીનપાત્ર વોરંટ, ધરપકડ કરવ પોલીસ ઈસ્લામાબાદથી રવાના

Admin

મલ્લિકાર્જુન ખડગેના અપમાનથી દુઃખી છું, PM નરેન્દ્ર મોદીએ આપ્યું કોંગ્રેસના રાષ્ટ્રીય અધિવેશનની એક ઘટનાનું ઉદાહરણ

Admin

600 બેડની કોવિડ હોસ્પિટલ બનાવવા તજવીજ હાથ ધરાઇ

Vande Gujarat News