Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsDharmIndiaIntrestingNational

मंदिर में चोरी कर वहीं सो गया चोर, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- सोने दो, ठंड लग रही है

मंदिर में चोरी कर वहीं सो गया चोर, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- मुझे सोने दो, ठंड लग रही है..

शाजापुर के लालबाई फूलबाई मंदिर पर चोर ने चोरी करने का प्रयास किया. रात में चोर ने सेवादार के कमरे में रखे त्रिशूल की मदद से ताला तोड़कर कमरे में रखा सारा सामान एक बोरे में बांध लिया, जिसके बाद उसकी नींद लग गई.

मंदिर में चोरी कर वहीं सो गया चोर, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- मुझे सोने दो, ठंड लग रही है..

सुबह जब मंदिर के सेवादार मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में त्रिशूल नहीं है और पास वाले कमरे का ताला टूटा हुआ और दरवाजा अंदर से बंद है.

मंदिर में चोरी कर वहीं सो गया चोर, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- मुझे सोने दो, ठंड लग रही है..

इसकी सूचना उन्होंने डायल 100 को दी. खबर पाते ही पुलि‍स मौके पर पहुंची और सेवादार के कमरे में अंदर से लगे दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन बदमाश ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया.

मंदिर में चोरी कर वहीं सो गया चोर, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- मुझे सोने दो, ठंड लग रही है..

जैसे ही पुलिस सेवादार के कमरे में पहुंची तो पलंग पर एक व्यक्ति सो रहा था. पुलिस ने उसे उठाया तो वह कहने लगा कि ठंड बहुत है मुझे सोने दो.  पुलिस के अनुसार मंदिर में चोरी की नीयत से उक्त व्यक्ति ने सामान बटोरा था लेकिन ठंड अधिक होने के कारण उसकी नींद वहीं पर लग गई. पुलिस का मानना है कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसलिए पुलिस ने पूछताछ के बाद उक्त युवक को छोड़ दिया.

मंदिर में चोरी कर वहीं सो गया चोर, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- मुझे सोने दो, ठंड लग रही है..

सेवादार बताते हैं कि शाजापुर नगर के अति प्राचीन मंदिरों में शुमार लालबाई फूलबाई मंदिर चमत्कारों के लिए जाना जाता है. मंदिर के सेवादार मोहित राठौर बताते हैं कि मंदिर में इसके पहले भी कई बार चोरी के प्रयास हुए लेकिन कभी भी बदमाश मंदिर से चोरी करने में सफल नहीं हुए. पूर्व में भी एक बदमाश ने मंदिर से तलवार और घंटियां चोरी कर ली थीं, जो घटना के 2 दिन बाद वापस मंदिर परिसर में ही मिली थीं.

इसी प्रकार बीती रात भी मंदिर में चोरी का प्रयास बदमाश द्वारा किया गया था. उसने चोरी की नीयत से मंदिर का सारा सामान एक थैले में समेटकर बांध लिया था लेकिन माता रानी का चमत्कार है कि उसकी नींद लग गई जिससे वह चोरी के प्रयास में असफल हो गया.

संबंधित पोस्ट

ભરૂચ જિલ્લાના નેશનલ હાઇવે પર નં-48 ઉપર ભરૂચ જિલ્લાના નબીપુર પાસે કારમાં આગ, કોઇ જાનહાનિ નહિ

Vande Gujarat News

अमेरिका: भारतीय मूल की माला अडिगा बनीं बाइडेन की पत्नी जिल की सलाहकार

Vande Gujarat News

बंगाल विजय की रणनीति:भाजपा ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्रियों की फौज उतारी, हर एक के हिस्से में 6-7 लोकसभा क्षेत्र

Vande Gujarat News

અંકલેશ્વરના સ્ક્રેપયાર્ડમાં એક સપ્તાહમાં બીજી આગ : દોઢ કલાકે કાબૂમાં આવી

Vande Gujarat News

વટારીયા સુગર ફેક્ટરીની ચૂંટણી યોજવા માટે આવેદનપત્ર અપાયું… જુઓ વિડીયો..! શું કહેવું છે સભાસદોનું…

Vande Gujarat News

વડોદરા મુંબઈ એક્સપ્રેસની કામગીરી દરમિયાન દહેગામ પાસે સ્ટોરેજ કરેલું પાણીની પાળ તૂટતા ખેતરોમાં પાણી ફરી વળ્યું..! જુઓ વિડીયો…

Vande Gujarat News