Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsElectionIndiaNationalPolitical

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी बोलीं- ‘BJP से बड़ा कोई चोर नहीं, ये चंबल के डाकू हैं’

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने 2014, 2016, 2019 चुनाव में कहा था कि बंगाल में सात टी गार्डन खोले जाएंगे और केंद्र उन्हें टेकओवर करेगी, अब ये लोग रोजगार का वादा कर रहे हैं. बीजेपी केवल धोखा कर रही है. बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं है. ये लोग चंबल के डकैत हैं. ममता ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा.

  • ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • ओवैसी की पार्टी को भी लिया आड़े हाथ
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. टीएमसी प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चंबल का डकैत कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से बड़ा चोर कोई नहीं है.

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने 2014, 2016, 2019 चुनाव में कहा था कि बंगाल में सात टी गार्डन खोले जाएंगे और केंद्र उन्हें टेकओवर करेगी, अब ये लोग रोजगार का वादा कर रहे हैं. बीजेपी केवल धोखा कर रही है. बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं है. ये लोग चंबल के डकैत हैं. ममता ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि बंगाल में सीएए, एनआरसी, एनपीआर  लागू किया जाएगा. एनपीआर और एनआरसी में क्या फर्क है? बंगाल से असम काफी नजदीक है. यहां 19 लाख बंगालियों के नाम एनआरसी लिस्ट से हटा दिए गए.

जलपाईगुड़ी जिले में ममता बनर्जी ने औवेसी की पार्टी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी ने अल्पसंख्यकों के वोट बांटने के लिए हैदराबाद की एक पार्टी को पैसे दिए हैं. बीजेपी इस पार्टी को पैसे देती है और ये पार्टी वोट काटती है. बिहार विधानसभा इस चुनाव इसका उदाहरण है.

उधर, बीजेपी नेता मुुकुल रॉय ने कहा कि टीएमसी इस विधानसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि यह समय आपसी गिले शिकवे मिटाकर टीएमसी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी से दूरी बनाई हुई है वो लोग गलतफहमी का शिकार हैं.

संबंधित पोस्ट

SC ने कहा- आंदोलन किसानों का हक, सरकार से पूछा- क्या रोका जा सकता है कानूनों पर अमल

Vande Gujarat News

IND vs AUS સિડની ટેસ્ટ:રાષ્ટ્રગીત દરમિયાન મોહમ્મદ સિરાજ ઈમોશનલ થયો, આંખોમાં આંસુ આવવા લાગ્યા; વીડિયો વાયરલ

Vande Gujarat News

World’s First Husband Wife Duo Film Music Director.

Vande Gujarat News

કોંગ્રેસ અને દેશ માટે પડકારોથી ભરેલો સમય, ભાજપ અને RSSએ દરેક સંસ્થા પર કબજો જમાવ્યો છે: સોનિયા ગાંધી

Admin

42 देशों को ‘हथियार’ बेचता है भारत, अब ‘आकाश’ से दुनिया में बढ़ेगी तिरंगे की शान!

Vande Gujarat News

ભરૂચ જિલ્લાના અંકલેશ્વર તેમજ પાનોલીમાં કેમિકલ માફિયાઓને છુટ્ટો દોર, GPCB ના જમાઈ હોઈ તેમ કોઈ પણ જાતની પરવા કર્યા વગર હેઝાર્ડસ કેમિકલ વેસ્ટનો ખાડીઓમાં અને નદી, નાળાઓમાં કરી રહ્યા છે નિકાલ

Vande Gujarat News