Vande Gujarat News
Breaking News
BJPBreaking NewsElectionIndiaNationalPolitical

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी बोलीं- ‘BJP से बड़ा कोई चोर नहीं, ये चंबल के डाकू हैं’

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने 2014, 2016, 2019 चुनाव में कहा था कि बंगाल में सात टी गार्डन खोले जाएंगे और केंद्र उन्हें टेकओवर करेगी, अब ये लोग रोजगार का वादा कर रहे हैं. बीजेपी केवल धोखा कर रही है. बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं है. ये लोग चंबल के डकैत हैं. ममता ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा.

  • ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • ओवैसी की पार्टी को भी लिया आड़े हाथ
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. टीएमसी प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चंबल का डकैत कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से बड़ा चोर कोई नहीं है.

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने 2014, 2016, 2019 चुनाव में कहा था कि बंगाल में सात टी गार्डन खोले जाएंगे और केंद्र उन्हें टेकओवर करेगी, अब ये लोग रोजगार का वादा कर रहे हैं. बीजेपी केवल धोखा कर रही है. बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं है. ये लोग चंबल के डकैत हैं. ममता ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि बंगाल में सीएए, एनआरसी, एनपीआर  लागू किया जाएगा. एनपीआर और एनआरसी में क्या फर्क है? बंगाल से असम काफी नजदीक है. यहां 19 लाख बंगालियों के नाम एनआरसी लिस्ट से हटा दिए गए.

जलपाईगुड़ी जिले में ममता बनर्जी ने औवेसी की पार्टी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी ने अल्पसंख्यकों के वोट बांटने के लिए हैदराबाद की एक पार्टी को पैसे दिए हैं. बीजेपी इस पार्टी को पैसे देती है और ये पार्टी वोट काटती है. बिहार विधानसभा इस चुनाव इसका उदाहरण है.

उधर, बीजेपी नेता मुुकुल रॉय ने कहा कि टीएमसी इस विधानसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि यह समय आपसी गिले शिकवे मिटाकर टीएमसी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी से दूरी बनाई हुई है वो लोग गलतफहमी का शिकार हैं.

संबंधित पोस्ट

‘अहंकार छोड़ो और भगवान के सामने सिर जुकाओ’: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मुक्तेश्वर मंदिर का उद्घाटन किया

Admin

શું ફરીથી લાગશે લોકડાઉન? કોરોનાના વધતા કેસો બાદ પીએમ મોદીએ બોલાવી ઉચ્ચ સ્તરીય બેઠક

Vande Gujarat News

राजस्थान: भाजपा नेताओं को राजनीतिक नियुक्ति मिलने पर कांग्रेस में विरोध की चिंगारी, गहलोत सरकार पर उठ रहे सवाल!

Admin

નાનાજાંબુડા ગામેે વીજળી પડતા મૃત પામેલ મહિલાના પરીવારને ૪,૫૦,૦૦૦ સહાય અપાઈ, વીજળી પડતા મહિલા અનેે બે બળદનું મોત નિપજ્યું હતું

Vande Gujarat News

બોટાદના બરવાળાના રોજિદ ગામે ઝેરી દારૂ પીવાથી અત્યાર સુધીમાં 24 લોકોના મોત નિપજ્યાં છે અને 29 લોકોને સારવાર અર્થે

Vande Gujarat News

लखनऊ: एमएसएमई पार्क के लिए सरकार 1% ब्याज पर देगी ऋण, कैबिनेट बैठक आज

Admin