



- नगरीय निकाय चुनावों के चलते कांग्रेस हार्दिक पटेल के सहारे भाजपा को टक्कर दे सकती है
- पिछले निकाय चुनाव में पाटीदार समाज की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा था
गुजरात में अगले महीने 6 महानगर पालिका, 150 के करीब नगरपालिका और 33 जिला पंचायतों के चुनाव हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो ऐसे में कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए हार्दिक पटेल को प्रदेश प्रमुख का दायित्व दे सकती है। क्योंकि, पिछले नगरीय निकाय चुनावों में पाटीदारों के चलते ही भाजपा को ग्रामीण इलाकों में हार का सामना करना पड़ा था।
2015 में पाटीदारों की नाराजगी से कांग्रेस को हुआ था फायदा
बता दें, 2015 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में पाटीदार समाज की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा था। भाजपा को जिला पंचायत, तालुका पंचायत और महानगरपालिकाओं में हार का सामना करना पड़ा था। इसका कारण पाटीदार आरक्षण आंदोलन और उसके नेता हार्दिक पटेल ही थे। हार्दिक पटेल के चलते गांवों में भाजपा हार गई थी। हार्दिक पटेल के सहारे कांग्रेस फिर से नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से टक्कर ले सकती है।