Vande Gujarat News
Breaking News
Breaking NewsGovtIndiaNational

देश के पांच हाई कोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की नियुक्ति की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की बैठक के बाद देश के पांच हाई कोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिलने जा रहे हैं. पांच में से दो तो दिल्ली हाई कोर्ट से ही हैं.  दिल्ली हाई कोर्ट मूल के दो जजों को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की हैं.

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की बैठक के बाद देश के पांच हाई कोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिलने जा रहे हैं. पांच में से दो तो दिल्ली हाई कोर्ट से ही हैं. दिल्ली हाई कोर्ट मूल के दो जजों को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की हैं. फिलहाल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर को ओडिशा हाई कोर्ट का और जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने को कोलेजियम ने मंजूरी दे दी है.

अब केंद्र सरकार के न्याय मंत्रालय के पास से ये फाइल राष्ट्रपति के पास जाएगी. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही नियुक्ति का परवाना यानी वारंट जारी हो जाएगा. उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में दोनों अपने अपने नए पद पर शपथ लेकर कोर्ट में कामकाज शुरू कर देंगे.

कोलेजियम ने अपनी बैठक में कलकत्ता हाई कोर्ट में जज जस्टिस संजीव बनर्जी को मद्रास हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस पंकज  मित्तल को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट और उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुधांशु धूलिया को गौहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है.

कोलेजियम ने जिन न्यायमूर्तियों को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की है वो सभी 2006 से 2008 के बीच अपने अपने गृह राज्य के हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए हैं.

जस्टिस हीमा कोहली जज के रूप में 2006 में नियुक्ति हुईं और 2007 में दिल्ली हाई कोर्ट की स्थायी जज बनी थीं. जस्टिस मुरलीधर भी 2006 में दिल्ली हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए थे.

संबंधित पोस्ट

खैबर पख्तूनख्वां के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भारत बोला- सख्त एक्शन ले पाकिस्तान

Vande Gujarat News

આમોદ તાલુકાના દોરા ગામના ખેતરોમાં પાણી ભરાયાં. ખેતરોમાં પાણી ભરાતા ખેડૂતોમાં આક્રોશ પારખી અધિકારીઓ દોડતા થયાં

Vande Gujarat News

પીઆઇ ફાઉન્ડેશન તથા GVK EMRI દ્વારા સંચાલિત MHU મોબાઈલ મેડિકલ યુનિટ સેવા જંબુસરમાં સ્થાનિકો માટે આશીર્વાદ સ્વરુપ

Vande Gujarat News

આ દમદાર SUV સામે બધી Hyundai કાર ફેલ, સૌથી વધુ વેચાઈ, 8.3 લાખમાં ખરીદી

Admin

સરહદી વિસ્તારમાં ઉભી કરાયેલી સુરક્ષા વ્યવસ્થાની ઝાંખી કરતા કેન્દ્રીય ગૃહમંત્રી – ધોરડો ખાતે વિકાસલક્ષી પ્રદર્શન ખુલ્લુ મૂક્યું

Vande Gujarat News

चीन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक, ब्रिटेन से लौटी महिला हुई संक्रमित

Vande Gujarat News